16 प्रतिशत पर ब्लूस्कोप कंपनी में बोनस समझौता, 12.70 के बाद शेष राशि मिलेगी दिवाली के बाद

न्यूनतम 16,929 व अधिकतम 56,203 मिलेंगे बोनस

जमशेदपुर, 2 नवंबर : आखिरकार टाटा ब्लूस्कोप कंपनी में बोनस फार्मूला पर कंपनी प्रबंधन व यूनियन के बीच सहमति बन गई। बोनस फॉर्मुला प्रोडेक्टिविटी, प्रोडक्शन, क्वालिटी और सेफ्टी चार बिन्दुओं पर बोनस आधारित होगा। इसी फार्मूले के आधार पर वित्तीय वर्ष 2020-21 का बोनस भी 16 प्रतिशत निर्धारित हुआ। ऐसे में कंपनी द्वारा कर्मचारियों के खाते में पूर्व में भेजे गये 12.70 प्रतिशत बोनस के बाद बचा हुई राशि दिवाली के बाद कर्मचारियों के खाते में भेज दी जाएगी। कंपनी के स्थायी 104 कर्मचारियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। बोनस समझौते के मुताबिक न्यूनतम 16,929 अधिकतम 56,203 और औसतन 39,765 रूपये मिलेंगे।
बोनस फार्मूला में यूनियन की ओर से अध्यक्ष राकेश्वर पांडे, वर्किग अध्यक्ष विजय खां, महामंत्री संजय कुमार सिंह, डिपुटी प्रेसीडेंट कमलेश साहू, वाइस प्रेसीडेंट अभिषेक श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव हुसैन कादरी, कोषाध्यक्ष हेमंत भाकुनी, आर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी प्रवीण कुमार ने हस्ताक्षर किया वहीं प्रबंधन की ओर से चीफ ऑपरेशन डॉ. आशीष भादुड़ी, चीएफ एचआरआईआर अनिता पनक्कल, एजीएम राजेश त्रिपाठी, एजीएम फायनेंस पियूष कुमार, मौसमी राय चौधरी सीनियर मैनेजर ने हस्ताक्षर किया।

4 वर्षों के लिए बना बोनस फार्मूला
बोनस फार्मूला 2020 से 2024 तक के लिए तैयार हुआ। इसके तहत प्रोडक्टिविटी को 39 प्रतिशत, प्रोडक्शन पर 30 प्रतिशत, क्वालिटी 21 प्रतिशत और सेफ्टी पर 10 प्रतिशत का रेशियो तय हुआ है। इन्ही 4 बिन्दुओं के आधार पर आगामी 2024 तक बोनस तय होगा।

Share this News...