झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन की तरह झारखंड प्रशासनिक सेवा के परीक्षा में हुआ घोटाला- प्रवीण सिंह

राज्यपाल से मिलेगा जनता दल यूनाइटेड का प्रतिनिधिमंडल

ranchi
जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण सिंह ने झारखंड प्रशासनिक सेवा की परीक्षा परिणाम पर प्रतिक्रिया दे करते हुए कहा है कि एक प्रतिनिधि मंडल राज्यपाल से मिलकर मामले की जांच की मांग करेगा. उन्होंने कहा है कि झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन की तरह इसमें भी बड़ा घोटाला किया गया है जो परिणाम जारी किया गए हैं उसमें 22 अभ्यार्थियों को सफल बताया गया है जिन्होंने एक केंद्र पर एक साथ परीक्षा दी थी .उसमें अधिकांश सत्ताधारी दल के आला नेताओं के रिश्तेदार शामिल हैं. छत्तीसगढ़ की तरह झारखंड में भी प्रतिभा की हत्या कर पैरवी पुत्रों को सफल बताया गया है. श्री सिंह ने कहा है कि उत्तर लिस्ट एव कट ऑफ लिस्ट भी जारी नहीं किया गया है जो इस बात का संकेत देता है कि बड़े पैमाने पर घोटाला किया गया है. 3000 अभ्यार्थियों को सफल करना था लेकिन उसके स्थान पर 4000 से अधिक अभ्यर्थियों को सफल बताया गया है जो बड़े घोटाला का संकेत देता है. उन्होंने कहा कि जनता दल यूनाइटेड का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिलकर पूरे मामले की जानकारी देगा एवं नए सिरे से उत्तर पुस्तिका की जांच की मांग करेगा. . जनता दल यूनाइटेड के नेता मयंक सिंह ने इसे बड़ा घोटाला बताते हुए कहा है कि झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन मैं जिस तरह लोगों को सदस्य बनाया गया है उसी तरह अब प्रशासनिक अधिकारी भी पैर भी पुत्रों को बनाने की साजिश चल रही है.

Share this News...