पटना। बिहार उपचुनाव में लालू यादव का जादू नहीं चल पाया। राष्ट्रीय जनता दल एक भी सीट नहीं जीत पाया। हालांकि मतगणना के शुरुआती में दौर में राजद को तारापुर सीट से जीत की उम्मीद थी।
तारापुर में जदयू के उम्मीदवार राजीव कुमार सिंह ने राजद के उम्मीदवार अरुण कुमार साह को 3821 मतों से हरा दिया। राजीव कुमार सिंह को 78966 वोट जबकि अरुण कुमार साह को 75145 वोट मिले।
कुशेश्वरस्थान में हजारी परिवार ने फिर जीत हासिल की। यहां लालू यादव का मुसहर कार्ड फेल हो गया । कुशेश्वरस्थान में JDU के अमन हजारी ने 12 हजार 698 वोटों से जीत दर्ज कर हुई। उनको कुल 59,882 वोट मिले थे। जबकि, RJD के गणेश भारती को 47,184 वोट मिले। वहीं, रिजल्ट आने से पहले ही पूर्व CM और HAM सुप्रीमो जीतनराम मांझी ने JDU जीत की अग्रिम बधाई दी थी।
नेता प्रतिपक्ष बोले- खोने के लिए कुछ नहीं था, सेकेंड लास्ट बॉल तक चला मैच
इधर, हार के बाद लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने कहा कि कुछ लोगों ने पार्टी को बर्बाद करने का काम किया है। जगदानंद सिंह, सुनील सिंह और शिवानंद तिवारी ने पार्टी को हराया है। उन्होंने यह भी कहा कि पिता जी को कैंपेन में ले जाकर उन्हें भी हराने का काम किया है।
वहीं, दोनों जगह कांग्रेस का बुरा हाल रहा। कांग्रेस के कमजोर प्रदर्शन पर पार्टी के अंदर की नाराजगी सामने आने लगी है। पहले रुझान के बाद से ही पार्टी कार्यालय सदाकत आश्रम में सन्नाटा पसर गया था। पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा ने प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा से इस्तीफे की मांग कर दी। उन्होंने कहा कि झा को हार की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।
उपचुनाव में बिहार की कुशेश्वर स्थान विधानसभा सीट पर जेडीयू का कब्जा बरकरार रहा, वहीं तारापुर सीट पर भी जेडीयू ने जीत दर्ज की। तारापुर में 26वें राउंड की गिनती में जदयू को 70 हजार 45 और राजद को 68 हजार 323 मत मिले।
कुशेश्वर स्थान सीट पर जेडीयू के अमन भूषण हजारी 12 हजार 698 मतों से विजेता घोषित किए गए। 23वें व अंतिम राउंड की गिनती में जदयू को 59 हजार 882 और राजद को 47 हजार 184 मत मिले।
उल्लेखनीय है कि उपचुनाव प्रचार के दौरान राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू यादव ने लंबे समय बाद तारापुर में एक चुनावी सभा को संबोधित किया था। लालू को सुनने के लिए इस सभा में काफी भीड़ जुटी थी।