करो या मरो मुकाबले में न्यूजीलैंड ने जीता टॉस भारत की पहले बैटिंग

दुबई । पाकिस्तान से मिली हार के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप सुपर 12 चरण का मुकाबला भारतीय टीम के लिए ‘करो या मरो’का है। विराट कोहली की कप्तानी की भी यह अग्निपरीक्षा है।
न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाप टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।
टॉस हारने के बाद विराट कोहली निराश दिखे।इस मैच में जिस टीम को हार मिलेगी, वह सेमीफाइनल की होड़ से लगभग बाहर हो जाएगी। भारत और न्यूजीलैंड ने अब तक एक-एक मैच खेले हैं जिसमें दोनों को ही हार मिली है। इन दोनों टीमों को पाकिस्तान के हाथों हार मिली थी।
ग्रुप बी की अंकतालिका में इस समय न्यूजीलैंड की टीम चौथे नंबर पर है तो भारतीय टीम 5वें स्थान पर मौजूद है। भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2003 के बाद से वर्ल्ड कप के किसी मैच में हार नहीं मिली है तो वहीं टी20 वर्ल्ड कप के पिछले 2 मैच में भारत को कीवी टीम के हाथों हार मिली है। भारत के पास टी-20 वर्ल्ड कप का इतिहास बदलने का शानदार मौका है।
पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन में दो बड़े बदलाव किए हैं। भुवनेश्वर कुमार को आज टीम में जगह नहीं मिली है। उनकी जगह शार्दूल ठाकुर को मौका दिया गया है। वहीं, शानदार फॉर्म में चल रहे ईशान किशन को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है। वो सूर्य कुमार यादव की जगह टीम में आए हैं।
वहीं, न्यूजीलैंड ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। टिम सिफर्ट की जगह एडम मिल्ने आए हैं।
IND- रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।

NZ- मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, केन विलियमसन (कप्तान), डेवोन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, एडम मिल्ने, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट

Share this News...