नदी-तालाबों में शर्तों के साथ छठ की इजाजत
Ranchi: रविवार की बंदी हेमंत सोरेन सरकार ने वापस ले ली है. आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में यह निर्णय लिया गया है. सरकार ने नदी एवं तालाबों में कोविड प्रोटोकॉल के साथ छठ व्रत करने की भी इजाजत दे दी है.
बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सभी दुकानें अब सामान्य रूप से खुलेंगी. हालांकि मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग सहित कोरोना प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य होगा.
और क्या-क्या खुलेगा, क्या बंद रहेगा
आंगनबाड़ी केंद्रों को भी खोलने का निर्णय लिया गया है. प्रदर्शनी, जुलूस और मेले पर पहले की तरह रोक बरकरार रहेगी.
सरकार ने अब वैवाहिक समारोहों में 500 लोगों को भाग लेने की इजाजत दी गयी हैै. हालांकि बड़ी क्षमता वाले वाले हॉल में पचास फीसदी तक लोगों के जमा होने की इजाजत होगी. यानी किसी बैंक्वेट हॉल की क्षमता 2000 है तो वहां होनेवाले वैवाहिक समारोह में 1000 लोग शामिल हो सकेंगे.
आंगनबाड़ी केंद्रों को खोला जा रहा है, लेकिन सिर्फ उन्हीं सेविकाओं को केंद्रों मे जाने की इजाजत होगी, जिन्होंने कोविड टीके के दोनों डोज ले लिया है.
दुकानों को रात आठ बजे तक खोलने की समय सीमा भी अब खत्म कर दी गयी है.
काली पूजा के दौरान दुर्गा पूजा के समान गाइडलाइन लागू होगी. यानी मूर्तियों की ऊंचाई से लेकर भोग वितरण तक के लिए वही व्यवस्था लागू रहेगी, जो दुर्गा पूजा के दौरान लागू थी.
स्वीमिंग पूलों में भी उन्हें ही जाने की इजाजत दी जायेगी, जिन्होंने टीके के दोनों डोज ले लिये हैं.
शराब दुकानें भी 11 बजे तक खोली जा सकेंगी.
कोचिंग क्लासेज में भी 10वीं क्लास से लेकर ऊपर तक के सभी छात्र जा सकेंगे. कक्षा एक से कक्षा पांच तक के स्कूल अभी नहीं खुलेंगे.