जेल में कटेगी आर्यन की एक और रात, कागजी कार्रवाई पूरी न होने से टली रिहाई

मुंबई
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान आज भी जेल से बाहर नहीं आ सके। ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि उनका रिलीज ऑर्डर शाम 5.30 बजे तक जेल अधिकारियों के पास नहीं पहुंच पाया। सेशन कोर्ट से जमानत के कागजात लेकर वकील सतीश मानशिंदे खुद आर्थर रोड जेल के लिए रवाना हुए थे, लेकिन उन्हें पहुंचने में देरी हो गई। इससे पहले, बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला ने सेशन कोर्ट पहुंचकर आर्यन के बेल बॉन्ड पर साइन किए।
जेल अधिकारियों ने रिलीज ऑर्डर के लिए थोड़ी देर इंतजार भी किया, लेकिन तब भी आर्यन की जमानत के कागजात नहीं पहुंच पाए। आर्थर रोड जेल के सुपरिंटेंडेंट नितिन वायाचाल ने बताया कि नियम के मुताबिक, रिलीज ऑर्डर को जेल में लगे जमानत बॉक्स में डालना होता है। इसे मेल या पोस्ट से नहीं भेजा जा सकता और कैदी की रिहाई के लिए इसकी हार्ड कॉपी पहुंचना जरूरी होता है।
रिहाई के मद्देनजर जेल की सुरक्षा कड़ी की गई
आर्यन की रिहाई के बारे में खबर मिलने के बाद आर्थर रोड जेल के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई। वहीं, आर्यन को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग आर्थर रोड जेल के बाहर जमा हो गए। इससे कुछ देर के लिए वहां जाम जैसे हालात भी बने, लेकिन पुलिस ने जल्द ही रास्ता क्लियर करा दिया।
आर्यन और शाहरुख को देखने उमड़े लोग
आर्थर रोड जेल पर पुलिस के हटाए जाने के बाद भी बड़ी संख्या में लोग सड़क किनारे खड़े रहे। वे आर्यन को देखना चाहते थे। साथ ही उन्हें रिसीव करने के लिए शाहरुख खान के पहुंचने की खबर से भी वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई थी।
बेल ऑर्डर रिलीज होते ही मन्नत से निकले शाहरुख
इधर, आर्यन का बेल ऑर्डर रिलीज होने के बाद शाहरुख खान के बंगले मन्नत से 4 गाड़ियों का काफिला निकला। इनमें से एक गाड़ी में शाहरुख भी सवार थे। माना जा रहा था कि वे बेटे आर्यन को रिसीव करने आर्थर रोड जेल पहुंच सकते हैं। इससे पहले सेशन कोर्ट में आर्यन खान के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा था- हमें हाईकोर्ट का आदेश मिल गया है, प्रक्रिया चालू है। एक बार जज ने जमानत स्वीकार कर ली, तो बाकी औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी।
हाईकोर्ट के बेल ऑर्डर में क्या है?
बॉम्बे हाईकोर्ट के 5 पन्ने के बेल ऑर्डर जारी किया है। इसमें लिखा है कि आर्यन को जमानत के दौरान किन शर्तों का पालन करना होगा। उन्हें 1 लाख रुपए के मुचलके पर जमानत दी गई है। उन्हें हर शुक्रवार NCB दफ्तर में हाजिरी भी लगानी होगी। साथ ही उन्हें अपना पासपोर्ट भी थाने में सरेंडर करने को कहा गया है।

Share this News...