टी20 विश्व कप-भारत के खिलाफ मैच से पहले न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका, इस बड़े खिलाड़ी का खेलना हुआ मुश्किल

टी20 विश्व कप कप में भारत का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड से 31 अक्टूबर रविवार को होना है. इस मैच से पहले ही न्यूजीलैंड टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल का पैर की उंगली में लगी चोट की वजह से भारत के खिलाफ खेलना मुश्किल है. सूत्रों की मानें तो गप्टिल इस मैच में कीवी टीम का हिस्सा नहीं होंगे. इसे देखते हुए भारत के साथ होने वाले बड़े मैच में न्यूजीलैंड को नुकसान उठाना पड़ सकता है.

बीते दिन यानी मंगलवार को खेले गए शारजाह के मैदान पर न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच मैच में गप्टिल ने 17 गेंदों पर 20 रन बनाए थे. मैच के पावर प्ले में हारिस रऊफ की एक गेंद पर गप्टिल को पैर की उंगली में चोट लग गई थी. यह मैच न्यूजीलैंड टीम पाकिस्तान से पांच विकेट से हार गई थी.

मैच के बाद न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा, खेल के अंत में चोटिल गप्टिल थोड़े असहज दिख रहे थे और हम उनकी चोट पर नजर बनाए हुए हैं. आने वाले 24 से 48 घंटों में चोट के बारे में कहना मुश्किल है. वहीं, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन पहले ही मांसपेशियों की परेशानी के कारण चोटिल हैं और इसी कारण वह पाकिस्तान के साथ हुए मैच में नहीं खेले थे.

टूर्नामेंट से बाहर हुए तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्य़ूसन

पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले ही न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा था. पाकिस्तान के खिलाफ मंगलवार को मैच से पहले तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए. उनकी जगह एडम मिल्ने (Adam Milne) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की तकनीकी समिति से स्वीकृति मिलने पर 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया जाएगा. न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) के मुताबिक 30 साल के फर्ग्यूसन को सोमवार रात ट्रेनिंग के बाद दाईं पिंडली में दर्द महसूस हुआ. इसके बाद एमआरआई स्कैन कराया गया, जिसमें चोट का खुलासा हुआ. बोर्ड के मुताबिक फर्ग्यूसन को चोट से उबरने में तीन से चार हफ्ते का समय लगेगा.

Share this News...