आर्यन की बेल पर नहीं हुआ फैसला, अब कल होगी सुनवाई

मुंबई। अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत याचिका पर आज फैसला नहीं हो सका। बॉम्बे हाईकोर्ट में कल भी सुनवाई जारी रहेगी।आर्यन खान को क्रूज से ड्रग्स पकड़े जाने के सिलसिले में 2 अक्टूबर को एनसीबी ने हिरासत में लिया था। बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में अब तक 20 लोगों को एनसीबी ने गिरफ्तार किया है।
इनमें से 2 को निचली अदालत से मंगलवार को जमानत मिल गई थी। आर्यन खान इस वक्त ऑर्थर रोड जेल में बंद हैं। उनकी तरफ से पेश हुए वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी ने कहा था कि आर्यन खान से कोई ड्रग्स बरामद नहीं हुआ था।
कोर्ट में सुनवाई के दौरान जज ने कहा कि एडिशनल सॉलिसिटर जनरल (ASG) अनिल सिंह कल एक घंटे में जवाब दे देगें, तो कल ही मैटर खत्म करने की कोशिश करेंगे। बता दें कि आर्यन खान की बेल एप्लिकेशन 2 बार रिजेक्ट हो चुकी है। वे 8 अक्टूबर से जेल में हैं। आर्यन को 2 अक्टूबर को क्रूज से पकड़ा गया था

आर्यन को गलत तरीके से गिरफ्तार किया: रोहतगी
कोर्ट में आर्यन के वकील और पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने अरेस्ट मेमो दोबारा देखने की गुजारिश की। रोहतगी ने कहा- आर्यन को गलत तरीके से गिरफ्तार किया गया। इस केस की जांच उन्हें जमानत मिलने के बाद भी जारी रह सकती है।

आज सुनवाई की शुरुआत में अरबाज मर्चेंट के वकील अमित देसाई ने भी दलीलें पेश कीं। उन्होंने बिना नोटिस दिए आरोपियों की गिरफ्तारी को गलत बताया, वहीं पंचनामे पर भी सवाल उठाए।

इससे पहले मंगलवार को NCB ने आर्यन की जमानत का यह कहते हुए विरोध किया था कि बाहर आने पर वे गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं। आर्यन के वकील रोहतगी ने NCB की पूरी थ्योरी को खारिज करते हुए उनको बेकसूर बताया है। मंगलवार को ही आर्यन के दोस्त अरबाज मर्चेंट के वकील ने भी अपनी दलीलें अदालत के सामने रखी थीं।

मंगलवार को ही NDPS कोर्ट ने इसी मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों मनीष गढ़ियां और अविन साहू को 50,000 रुपए के मुचलके पर जमानत दे दी थी। दोनों को ड्रग पैडलिंग के आरोप में पकड़ा गया था। मनीष के पास से 2.5 ग्राम ड्रग्स बरामद भी हुई थी। इनकी जमानत के बाद अब आर्यन की जमानत का रास्ता खुलता हुआ नजर आ रहा है।

Share this News...