धरातल पर काम कर रही है झारखंड सरकार,सभी विभागों में खाली पड़े पदों पर होगी नियुक्ति -हेमंत सोरेन

26 अक्टूबर बोकारो

झामुमो नेता स्वर्गीय शंभू यादव को श्रद्धांजलि देने बोकारो पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार धरातल पर काम कर रही है एवं अपना कार्यकाल पूरा करेगी सरकार गिराने की साजिश मीडिया की उपज है झामुमो सुप्रीमो गुरु जी के हनुमान के रूप में चर्चित शंभू यादव का पिछले दिनों इलाज के दौरान निधन हो गया था जिनके श्राद्ध कर्म में शामिल होने मंगलवार को सीएम हेमंत सोरेन झामुमो नेताओं के साथ बोकारो पहुंचे सरकार गिराने के सवाल पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा आपके पास कौन खड़ा है। वहीं उन्होंने मीडिया पर तंज कसते हुए कहा की मीडिया पर ही सरकार गिराने की बात आती है ।इसको लेकर हमें कोई जानकारी नहीं है। वही उनके विधायक के द्वारा मामला दर्ज किए जाने के सवाल पर उन्होंने जबाब नही दिया।
सीएम हेमंत सोरेन साहिबगंज से सीधे हवाई मार्ग से बोकारो एयरपोर्ट पहुंचे ।जहां उनका बोकारो के उपायुक्त कुलदीप चौधरी, डीआईजी कन्हैयालाल मयूर पटेल ,पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा ने स्वागत किया। इस दौरान भारी संख्या में जेएमएम के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। जिनसे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बारी-बारी से मुलाकात की। उसके बाद बोकारो हवाई अड्डे में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। जिसके बाद वे सीधे झारखंड मुक्ति मोर्चा सुप्रीमो शिबू सोरेन के करीबी रहे शंभू यादव के श्राद्ध कर्म में भाग लेने उनके सेक्टर 4 आवास गए। जहां उन्होंने शोकाकुल परिवार से मिलकर सहानुभूति व्यक्त की और स्वर्गीय शंभू यादव को श्रद्धांजलि भी अर्पित की।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि इस वर्ष को मैंने नियुक्ति का वर्ष घोषित किया है। यह मेरा संकल्प और मेरी कटिबद्ध ता भी है। उन्होंने कहा कि जे पी एस सी की परीक्षा को राज्य सरकार ने सफलतापूर्वक कराने का काम किया। पूर्ण बहुमत की सरकार ने न तो परीक्षा ठीक से कराया और न परीक्षा लेने के बाद उसका परीक्षा फल घोषित करने का काम किया। यह सरकार निरंतर इस सतत प्रक्रिया को आगे बढ़ाते रहेगी उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम सिर्फ विरोध करना रह गया है उनकी बातों पर मैं ध्यान नहीं देता धरातल पर विकास मेरा संकल्प है तथा झारखंड तेजी से आगे बढ़ रहा है झारखंड में निवेश के प्रस्ताव आ रहे हैं तथा पिछले 2 वर्षों में निवेश भी हुआ है आने वाले दिनों में और निवेश होगा तथा लोगों को अब रोजगार की तलाश में बाहर नहीं जाना पड़ेगा अपने घर में ही उन्हें काम मिलेगा इस दिशा में सरकार ब्लू प्रिंट तैयार कर रही है

Share this News...