8 अनुसूचित जिलों के शिक्षक अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन जारी

चांडिल : 8 अनुसूचित जिलों के इतिहास नागरिक शास्त्र विषय के अभ्यर्थियों का अनशन मंगलवार को भी जारी है। सभी अभ्यर्थी 2 दिनों से सचिवालय प्रोजेक्ट बिल्डिंग के सामने अपने नियुक्ति की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं। अभ्यर्थी यह मांग कर रहे हैं कि जब झारखंड सरकार 11 गैर अनुसूचित जिलों को नियुक्ति दे रही है तो अनुसूचित जिले में यहां के आदिवासी मूलवासी अभ्यर्थियों के साथ दोहरा रवैया क्यों अपनाया जा रहा है। 2 सालों से सिर्फ आश्वासन ही दे रही है सरकार और यहां के पदाधिकारियों को यह भी पता नहीं है कि 18,000 शिक्षक बहाली में अनुसूचित जिलों के इतिहास नागरिक शास्त्र विषय के 8 जिलों में नियुक्तियां नहीं हो पाई है। जबकि कार्मिक विभाग के लेटर में यह साफ झूठ लिख दिया जाता है कि अनुसूची जिलों में भी इतिहास नागरिक विषय की नियुक्ति हो चुकी है इसलिए गैर अनुसूचित जिलों में नियुक्तियां की जा रही हैं। जब शिक्षक नियुक्ति परीक्षा एक ही दिन हुई है एक ही प्रश्न पत्र में एक ही विज्ञापन है और बचे हुए 18 जिलों में से सिर्फ 10 जिलों को नियुक्तियां दी जा रही हैं जिनका नियुक्ति करवाने का आदेश दे दिया गया है जो 3 नवंबर तक पूरा कर लिया जायेगा। जबकि बचे हुए आठ जिला में नियुक्ति अभी भी लंबित है ।

Share this News...