चांडिल । सरायकेला खरसवां जिले के नीमडीह थाना क्षेत्र के एनएच 32 की जर्जर हालत के कारण आज फिर एक युवक की जान चली गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है, वह जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है। बताया जा रहा है कि चांडिल – पुरुलिया एनएच 32 पर नीमडीह थाना क्षेत्र के जामडीह में सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि, बाइक सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, एम्बुलेंस की मदद से तत्काल उसे नीमडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जर्जर सड़क के कारण हर समय सड़क पर धूल उड़ती रहतीं है, जिसके कारण वाहन चालकों को सामने से आने वाली वाहने नहीं दिखाई देती हैं। इसके चलते आए दिन सड़क पर हादसे होते रहते हैं। बताया गया कि नीमडीह थाना के लाकड़ी गांव निवासी बाबूलाल मरांडी व चिंगड़ा पाड़कीडीह निवासी रवि हांसदा बाइक पर सवार होकर चांडिल से अपने घर की ओर जा रहा था कि इसी क्रम में विपरीत दिशा से ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। ग्रामीणों ने बताया कि इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई हैं। घटनास्थल पर मौके पर पहुंचे एबीवीपी नेता सनातन गोराई ने तत्काल एम्बुलेंस व पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद एम्बुलेंस से घायल युवक को नीमडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। वहीं, घटनास्थल पर पहुंची नीमडीह पुलिस भी मामले की छानबीन कर रही हैं।