बिष्टुपुर और साकची में छिनतंई की घटनाओं का खुलासा
जमशेदपुर 23 अक्टूबर संवाददाता : बिष्टुपुर और साकची में छिनतंई की हुई दो घटनाओं का आज एसएसपी डॉ तमिलवानन ने खुलासा कर दिया उन्होंने बताया कि 21 अक्टूबर को साकची गंडक रोड में दिन में पटेल नगर भुयाडीह निवासी उन्नति कुमारी और 22 अक्टूबर को नार्दन टाउन शिवलाल नगर की रहने वाली श्वेता कुमारी से सर्किट हाउस में छिनतंई की घटना हुई थी। दोनों वारदातों में हैंडबैग पर्स छीना गया था गठित टीम के द्वारा दोनों घटनाओं में शामिल एक ही गिरोह के दो अपराधी देवनगर न्यू बाराद्वारी निवासी निरंजन दुआन राजकमल गोराई को गिरफ्तार किया गया जिन की निशानदेही पर लेडीज पर्स दो, दो मोटरसाइकिल लेडीस गारमेंट दो मोबाइल दो पैन कार्ड हैंडबैग और नगद पांच हजार सात सौ रुपये बरामद किए गए पूछताछ में यह बात सामने अय्याशी करने के शौक के कारण अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया करते थे गिरफ्तार अभियुक्तों में निरंजन इंजीनियर का छात्र है जो उड़ीसा में रहकर पड़ता है और राजकमल 12वीं क्लास का छात्र है जो जमशेदपुर में ही पड़ता है दोनों एक ही बस्ती के होने के कारण मित्रता हो गई और योजना के तहत अपराधिक घटना को अंजाम दिया गया उनके पास से मिली मोटरसाइकिल भी दोनों को अपनी गाड़ी है पुलिस ने दोनों को मेडिकल जांच करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। दोनों कानों में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था तीन बिष्टुपुर थाना प्रभारी विष्णु रावत और साकची थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह और उनकी टीम शामिल थी। 24 घंटे के भीतर दोनों कारणों का खुलासा किया गया पहले निरंजन को पकड़ा गया जिसकी निशानदेही पर राजकमल भी पकड़ा गया