जमशेदपुर : गुरूदेव ब्रह्मानंद शास्त्री के जन्मोत्सव पर ब्रह्मानंद सेवा सदन की ओर से आगामी 25 अक्टूबर को ब्रह्मानंद नारायणा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं पूर्णिमा नेत्रालय में नि:शुल्क ओपीडी परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा. उक्त जानकारी आज अस्पताल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में संघ के मैनेजिंग ट्रस्टी मनोबिंदू भट्टाचार्य ने दी. उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष गुरूजी के जन्मदिन पर ब्रह्मानंद नारायणा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं पूर्णिमा नेत्रालय द्वारा नि:शुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष भी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन घाटशिला दीघा गांव स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में लगेगा, जिसमें 1000 से भी अधिक लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परामर्श, दवा आदि दिये जाएंगे.
श्री भट्टाचार्य ने बताया कि 10 जरुरतमंद मरीजों की नि:शुल्क एंजियोग्राफी कराई जाएगी तथा आवश्यकता पडऩे पर उनकी एंजियोप्लास्टी भी होगी. इसी क्रम में 100 मरीजों का नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन भी कराया जाएगा. स्वास्थ्य शिविर में हृदय रोग, ब्रेन एवं मस्तिष्क रोग, स्त्री एवं प्रसूति रोग, मूत्र एवं किडनी रोग, शिशु रोग एवं नेत्र रोग आदि में चिकित्सीय परामर्श का मरीज लाभ ले पायेंगे. इसदिन अस्पताल का ओपीडी भी नि:शुल्क रहेगा.
ब्रह्मलोकधाम में 100 नर नारायण को मिलेगा भोजन
उन्होंने बताया कि कदमा स्थित ब्रह्मलोक धाम में सुबह जप का कार्यक्रम होगा. उसके बाद संध्या बेला में 100 नर नारायण को भोजन कराया जाएगा. उनके बीच कंबल वितरण किया जायेगा. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता होंगे. साथ ही सोनारी के एक बस्ती के बच्चों में श्री गुप्ता के हाथों वस्त्र, पुस्तक आदि वितरित कराया जाएगा. इसके अलावा वहां 100 रुपये के भोजन की थाली 10 रुपये में उपलब्ध करायी जायेगी. अन्य दिन भी यह 30 रुपये की थाली 10 रुपये में ही उपलब्ध कराई जाती है.