Jamshedpur,21 Oct: रमन खाॅ एव अन्य दर्जन भर दबंग अतिकरमणकारियो के द्वारा हाउसिंग बोर्ड की जमीन के कथित अतिक्रमण की शिकायत की जांच के लिए SDM संदीप मीणा आज पहुंचे। इस अतिक्रम के बारे में जिला प्रशासन को लगातार शिकायतें की गईं। बताया गया है कि रमन खाॅ ने हाउसिंग बोर्ड की जमीन अतिक्रमण कर घर- मकान बना लिया है और रोड नम्बर 5 मे शिव मंदिर परिसर के पास के मैदान तथा बगल में राजेंद्र विद्यालय की जमीन को अतिक्रमण कर विक्री का धंधा शुरू कर दिया है। स्कूल प्रबंधन ने भी इसकी शिकायत थाना को की है। पूर्व में अंचल कार्यालय द्वारा भी मापी कराई गई थी लेकिन आगे कार्रवाई नही हुई है। अब SDM के निरीक्षण के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में तेजी आने की उम्मीद की जा सकती है।