जमशेदपुर। टाटा स्टील के ट्रेड अप्रेंटिस की बहाली के आवेदन से लेकर परीक्षा व चयन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन हो गई। अब ऑनलाइन क्लास भी शुरू हो गया है । वहीं टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड के चयनित ट्रेड अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं का भी क्लास ऑनलाइन शुरू हो गया है। टाटा स्टील के एसएनटीआई का 2021 में ही 100 वर्ष पूरा होने वाला है। ऐसे में 100 वर्षों के इतिहास में पहली बार ट्रेड अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं का बिना एसएनटीआई का दरवाजा देखें क्लास करना पड़ रहा है। यही डिजिटल युग का कमाल है जहां छात्र और छात्राओं को ऑनलाइन फॉर्म भरना पड़ा उसके बाद ऑनलाइन ही परीक्षा हुई । उन्हेंऑनलाइन परीक्षा का परिणाम भी बताया गया। इंटरव्यू से लेकर मेडिकल मेडिकल की तारीख ऑनलाइन ही बतायी गई उन्हें ऑनलाइन चयन की पूरी प्रक्रिया होने के बाद ऑनलाइन ही क्लास करने की जानकारी भी दे दी गई। नए प्रशिक्षुओं को इस बात की खुशी रहती है उन्हें ऐतिहासिक एसएनटीआई मे जाकर योग्य प्रशिक्षकों से ट्रेनिंग मिलेगी। उन्हें टाटा स्टील व टाटा वर्कर्स यूनियन के इतिहास की जानकारी मिलेगी लेकिन अब तक के 100 वर्षों के इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब प्रशिक्षुओं को अपने-अपने घरों से अपना-अपना बिजली खपत कर ऑनलाइन क्लास करना पड़ रहा है। छात्रों में ऑनलाइन क्लास को लेकर क्या भावनाएं हैं यह हाल उनके दिल ही बयान करेगा।