जमशेदपुर 20 अक्टूबर संवाददाता सिदगोड़ा पुलिस ने राह चलती महिलाओं से छिनतई करने वाले गिरोह का खुलासा किया है. डीएसपी मुख्यालय विरेंद्र कुमार ने आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. उनमें बिरसानगर जोन नंबर-5 निवासी रोहित कर्मकार और जोन नंबर-6 निवासी सौरभ बाग शामिल है. ये दोनों बाइक पर सवार होकर राह चलती महिलाओं और युवतियों से छिनतई की घटना को अंजाम देते थे. पुलिस की गिरफ्त में आया रोहित कर्मकार स्थाई रुप से आदित्यपुर के राममड़ैया बस्ती का रहनेवाला है, जबकि सौरभ बिष्टुपुर के नॉर्दन टाउन-सी रोड का स्थाई तौर रहनेवाला है. पुलिस ने पकड़े गए युवकों के पास से एक यामहा मोटरसाइकिल के अलावा एक सोने का चेन और एक विवो कंपनी का मोबाइल बरामद किया है. बरामद सोने की चेन के अनुमानित कीमत करीब 80 हजार रुपये है. मौके पर सिदगोड़ा थाना प्रभारी रंजीत कुमार भी उपस्थित थे.
14 अक्तूबर को स्कूटी सवार महिला से की थी छिनतई
डीएसपी ने बताया कि साकची काशीडीह बागान शिवालय की रहने वाली मीना कुमारी कुमारी बीते 14 अक्टूबर को नवमी कन्या पूजा के लिए स्कूटी से बिरसानगर गई थी. वहां से लौटने के क्रम में बिरसानगर से मर्सी अस्पताल जाने वाले सड़क पर इंदु चौहान नर्सिंग होम से करीब सौ मीटर की दूरी पर दोपहर के दो बजे बाइक सवार दो उचक्कों ने उसके गले से चेन और लॉकेट की छिनतई की थी. मामले की जांच में जुटी पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन कर रोहित और सौरभ को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से महिला से छिने गए सोने की चेन भी बरामद कर लिया गया है.
गिरफ्तार युवकों का है आपराधिक इतिहास
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार रोहित और सौरभ का आराधिक इतिहास है. इससे पहले वे बिष्टुपुर और साकची थाना क्षेत्र से छिनतई के मामले में चार-पांच बार जेल जा चुके हैं.