रामगढ। रामगढ़ में कांग्रेस नेता कमलेश नारायण शर्मा की हत्या के बाद अपराधियों के हमले में गंभीर रूप से घायल उनकी पत्नी चंचला शर्मा उम्र 50 वर्ष ने भी दम तोड़ दिया। चंचला की रिम्स रांची में इलाज के दौरान मंगलवार की देर रात मृत्यु हो गई। चंचला रिम्स में पिछले चार दिनों से जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ती रही। अपने पति कमलेश नारायण शर्मा को बचाने के लिए बीच मे आई चंचला को अपराधियों ने लोहे के हथियार से सिर पर कई जगह वार कर गंभीर रूप घायल कर दिया था।
बताते चलें कि जिले के भुरकुंडा ओपी अंतर्गत सेंट्रल सौंदा के ही अपराधियों ने कमलेश नारायण शर्मा के घर में घुसकर शुक्रवार की देर रात करीब दो बजे इस जघन्य घटना को तब अंजाम दिया था, जब दोनों पति-पत्नी सोए हुए थे। इस घटना में कांग्रेस नेता कमलेश नारायण शर्मा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी। जबकि गंभीर पत्नी चंचला को इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया गया था। इस घटना के बाद कोयलांचल मे कोहराम मच गया और कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। भुरकुंडा थाना में पुलिस ने कमलेश के भाई के आवेदन पर हत्या का मामला दर्ज किया था।