खेल के विकास के लिए सरकार गंभीर – हफीजुल
दुमका , झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन ने कहा है कि सरकार के विकास के प्रति गंभीर है।श्री हसन रविवार को इंडोर स्टेडियम में राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ करने के बाद खिलाडिय़ों को संबोधित कर रहे थे।
मंत्री हाफिजुल अंसारी ने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रयास से सभी जिलों में खेल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है ।सरकार द्वारा प्रत्येक जिलों में स्टेडियम की सुविधाएं को और प्रभावशाली बनाने का प्रयास निरंतर किया जा रहा है। कहा कि आगमी 25 तारीख को जूनियर इंडिया हॉकी टूर्नामनेट सिमडेगा में होगी। 15 नवम्बर से बालक एवम बालिका का फुटबॉल चैम्पियन्शिप पंचायत स्तर से कराने की योजना है।
खेल की शुरुआत हाफिजुल अंसारी ने बैडमिंटन कोर्ट में जाकर खेलकर खिला?ियों का उत्साहवर्धन किया।
दुमका डीआईजी सुदर्शन मंडल ने भी खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया।
दुमका जिला खेल कूद संघ के अध्यक्ष उमाशंकर चौबे ने आगंतुकों का स्वागत किया।प्रतियोगिता में झारखण्ड राज्य के विभिन्न जिलों के 90 सदस्यीय पुरुष वर्ग एवम 20 सदस्यीय महिला वर्ग के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।