पश्चिमी सिंहभूम- साल प्रजाति की 23 पीस सिलपट, 30 पीस चौखट, 12 पीस पटरा एवं 10 पीस बीट बरामद

जराईकेला के एकसारा नाला के बगल से जिला पुलिस एवं वन विभाग की संयुक्त छापेमारी

चक्रधरपूर।
पश्चिमी सिंहभूम जिला के सारंडा वन प्रमंडल अंतर्गत समता वन प्रक्षेत्र-जराईकेला के रायबेरा उप परिसर स्थित एकसारा नाला के बगल से जिला पुलिस एवं वन विभाग की संयुक्त छापेमारी में साल प्रजाति की 23 पीस सिलपट, 30 पीस चौखट, 12 पीस पटरा एवं 10 पीस बीट बरामद किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रशिक्षु वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रजेश कांता जेना ने बताया कि प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग एवं जिला पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर छापेमारी की गई, जिसमें उपर्युक्त सामग्री जप्त की गई है। उन्होंने बताया कि जप्त लकड़ियों को समता वन विभाग कार्यालय लाया गया है तथा भारतीय वन अधिनियम 1927 के तहत मामला दर्ज करते हुए लकड़ी तस्करी के बारे में छानबीन प्रारंभ की गई है। उक्त छापेमारी दल का नेतृत्व उप परिसर पदाधिकारी कमल किशोर सुंडी, कार्तिक उरांव एवं जराईकेला थाना प्रभारी आशीष कुमार भारद्वाज, सब इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार पांडे द्वारा किया गया। जिसमें गुवा, कोइना व समता वन प्रक्षेत्र के कर्मचारी भी शामिल रहे

Share this News...