श्री श्री सार्वजनिक आंचलिक रघुनाथपुर के नया दुर्गा मंदिर निर्माण का भूमि पूजन

चांडिल : महादशमी के पवित्र अवसर पर नीमडीह प्रखंड मुख्यालय रघुनाथपुर में श्री श्री सार्वजनिक आंचलिक रघुनाथपुर के नया दुर्गा मंदिर निर्माण का भूमि पूजन वैदिक रीति से विधिवत संपन्न हुआ। भूमि पूजन पुजारी प्रशांत पांडे, शिबु ठाकुर आदि द्वारा किया गया। इस अवसर पर पुराने मंदिर से नया निर्माण करने वाले भूमि तक घट लाया गया और धागा खींचा गया तथा मंत्रोच्चार के साथ पताका गाड़ कर भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर मधुसूदन दास, रविंद्र नाथ दास, वैद्यनाथ महतो, निताई महतो, राजु कुमार मिश्रा, सुबोध महतो, राजेश दास, राकेश चंद, भोलानाथ युगी, सुरेंद्र नाथ महतो, रंजीत महतो आदि उपस्थित थे।

सिंदूर खेल का आयोजन

विजया दशमी के पावन अवसर पर महिला व युवतियों ने सिंदूर खेल का आयोजन कर माता दुर्गा को विदा किया। मान्यता है कि विजया दशमी के पवित्र दिन पर मां दुर्गा की धरती से विदाई होती है। इस उपलक्ष्य में सुहागिन महिलाएं मां दुर्गा को सिंदूर अर्पित कर आशीर्वाद लेती हैं। ऐसा भी कहा जाता है कि सिंदूर खेल के दिन पान के पत्तों से मां दुर्गा के गालों को स्पर्श कर तथा उनके मांग और माथे पर सिंदूर लगाकर महिलाएं अपनी पति की लंबी आयु की कामना करते हैं।

Share this News...