जमशेदपुर में विसर्जन विवाद का पटाक्षेप, प्रशासन ने जताया खेद, कहा गलतफहमी हुई, पूजा कमिटियों ने निकाली भड़ास

जमशेदपुर : काशीडीह पूजा पंडाल में महाष्टमी के दिन भोग वितरण को लेकर शुरू हुआ गतिरोध शुक्रवार की दोपहर से पहले समाप्त हो गया. डीसी सूरज कुमार के प्रतिनिधि बनकर प्रशासन की ओर से एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नंद किशोर लाल और इंसीडेंट कमांडर काशीडीह पूजा पंडाल पहुंचे. इस बैठक में जमशेदपुर केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष आशुतोष कुमार समेत कई पूजा पंडालों के प्रतिनिधि उपस्थित रहते हुए अपने अपने कड़वे अनुभव को साझा किया. इस दौरान एडीएम एनके लाल ने ठाकुर प्यारा सिंह धुरंधर सिंह क्लब के संरक्षक अभय सिंह ने वार्ता की. अभय सिंह की बातों को सुना. एडीएम ने कहा कि प्रशासन सरकार की गाइडलाइन के अनुसार काम करता है. इस पूरे प्रकरण में कुछ संवादहीनता और समन्वय की कमी रही, जिसके कारण यह परिस्थिति उत्पन्न हुई. इसलिए इसे आगे न बढ़ाया जाए. उन्होंने पूरे मामले पर खेद जताते हुए कहा कि प्रशासन किसी भी लोगों को ठेस पहुंचाना नहीं था. जानलेवा कोरोना से बचाव के लिए गाइडलाइन को पालन कराना मुख्य मकसद था. जिसके बाद उन्होंने अभय सिंह से विसर्जन प्रक्रिया शुरू करने का आग्रह किया. जिसके बाद पूजा कमिटी और वहां मौजूद लोगों की ओर से विसर्जन जुलूस पर सहमति जताई गई. अभय सिंह ने इस मौके पर प्रशासन की ओर से जान-बुझकर इस प्रकार की घटना की गई. उन्होंने कहा कि इसके बाद प्रशासन यदि किसी पर भी मुकदमा होता है, तो वे चुप नहीं बैठेंगे. उन्होंने कहा कि एडीएम यहां आए हैं हम प्रशासन से कहना चाहते हैं कि दीपावली और छठ को लेकर अभी से गाइडलाइन रिवाइज करें. तीसरी लहर की आड़ में सख्ती ना करें. उन्होंने कहा कि मेरी बातों में यदि कोई हठधर्मिता दिखती है तो हम क्षमाप्रार्थी हैं. हम सभी लोगों से अपील करेंगे कि वह विजर्सन यात्रा कोविड गाइडलाइन के प्रोटोकॉल के तहत करें. इस मौके पर केंद्रीय दुर्गा पूजा कमिटी के रामबाबू सिंह व अन्य लोग भी मौजूद थे. हालांकि अभय सिंह ने सहमति के संकेत सुबह ही दे दिए थे, जब उन्होंने प्रशासन से रास्ता निकालने की अपील की. उन्होंने अपील की थी कि प्रशासन इस पर रास्ता निकाले नहीं तो 12 बजे दोपहर से वे साकची गोलचक्कर में धरना पर बैठेंगे. दूसरी ओर, साकची गोलचक्कर पर प्रशासन की ओर से रैफ की तैनाती कर दी गई है. विसर्जन के दौरान किसी प्रकार जुलूस या गाजा-बाजा पर रोक रहेगी.

Share this News...