*
शहर के दर्जनों पूजा स्थल पर पहुँच माँ की आराधना की
।
दूर्गा पूजा महानवमी के अवसर पर अमरप्रीत सिंह काले आज कई पूजा स्थलों पर गये एवं दर्शन किये। इस क्रम में न्यू सिदगोड़ा पूजा कमेटी (सिदगोड़ा) , जंबो अखाड़ा(स्लैग रोड) , एल4 सार्वजनिक दूर्गा एवं काली पूजा कमेटी (एग्रिको),जेम्को, केबुल टाउन, मुखी समाज 10नं बस्ती, घोड़ाबांधा एवं भालूबासा सहित दर्जन भर पूजा पंडालों में पहुंचकर देवी दूर्गा की अराधना की
इस मौके पर काले ने कहा कि देवी मां सभी भक्तों के जीवन में शांति, खुशहाली और सम्पन्नता प्रदान करें उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। यह पूजा इस आस्था का संचार भी करती है कि अंततः सत्य और न्याय की ही जीत होती है। इसी प्रेरणा के साथ हम सभी को सदैव ईमानदारी, सत्य और न्याय का पक्ष लेना चाहिए। साथ ही काले ने कहा कि यह पर्व सांस्कृतिक, अभिव्यक्ति और मेलजोल का उत्सव है। आइए हम सभी भाईचारे की भावना के साथ इस त्योहार को पूरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाएं।