मिलजुलकर सावधानी से सम्पन्न कराएं दशहरा अधिकारी
जमशेदपुर : कोविड गाइडलाइन का पालन कराने के लिए कल शहर के विभिन्न पूजा पंडालों में जिला प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाइयों के लिए राज्य के स्वास्थ्य व आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने सरकार की ओर से माफी मांगी है. आज अपने आवास पर आयोजित नवरात्रि कन्यापूजन पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि शहर के लोग काफी अच्छे और संवेदनशील हैं. इसके बावजूद अगर उक्त कार्रवाई से किसी भी पूजा समिति को आघात पहुँचा है या पीड़ा हुई हो तो वे उनसे माफी मांगते हैं.
मंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन को संयम बरतते हुए कोई भी कदम उठाना चाहिए. प्रशासनिक अधिकारियों को सुझाव दिया कि वे समझदारी और मानवीय तथा धार्मिक पहलुओं को ध्यान में रखकर एक सहयोगी के रूप में पूजा सम्पन्न करवाएं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आम जनता की सेवा के लिए तत्पर है, आम जनता भी इस बात का खयाल रखें कि सावधानी से पूजा मनाएं. क्योंकि कोविड की जो विभीषिका इस शहर ने देखा है, वैसा न देखना पड़े. ऐसा न हो कि थोड़ी सी गलती का दुष्परिणाम हम सबको परेशानी में डाल दे.
इसके पूर्व श्री गुप्ता व उनकी पत्नी सुधा गुप्ता ने कदमा स्थित आवास में नवरात्र की महानवमी पर कन्या पूजन किया. इस दौरान उन्होंने कन्याओं को अपने हाथों से प्रसाद खिलाया और उनका आशीर्वाद लेकर विदा किया.
मंत्री ने कहा कि महानवमी के पावन पर्व पर नन्ही देवियों के पावन चरणों से मेरा निवास धन्य हो गया. उनकी उपस्थिति से उत्पन्न सकारात्मक ऊर्जा और उनकी निश्छल हँसी से अंतर्मन आनंदित हो गया. उनके पावन चरणों से घर-आँगन पवित्र हो गया.बेटियाँ ही सुख, समृद्धि, खुशहाली का आधार हैं। इनकी पूजा ही श्रेष्ठ पूजा है. इनसे ही यह सृष्टि आगे बढ़ेगी, इनका आदर करें, सेवा करें, यही माँ अम्बे की सच्ची पूजा है.