Bokaro,10 Oct: चास थाना पुलिस मेन रोड में खुली कपड़े की दुकानों को आज रविवार लॉक डाउन पर बंद कर रही थी तब दुकानदारों ने पुलिस के साथ धक्का मुक्की
की। मौके पर पहुंचे चास अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने मामले को शांत कराया ।
राज्य सरकार ने कोरोना को देखते हुए साप्ताहिक लॉकडाउन कर रखा है । आज चास थाने से महज कुछ ही दूरी पर दुर्गा पूजा के मौके पर सभी कपड़े की दुकान खोल कर रखी गई थी। चास पुलिस की टीम दुकानों को बंद कराने पहुंची और खूबसूरत नामक कपड़े की दुकान को बंद कराया । उस दुकान के सामने राणीसती नामक कपड़े की दुकान में ग्राहक खरीदारी कर रहे थे। इसी को लेकर दुकानदार चास पुलिस पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए राणीसती को भी बंद कराने की मांग करने लगे। देखते ही देखते सभी दुकानदार पुलिस का विरोध करने लगे ।इस बीच दुकानदारों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी शुरू हो गई। नौबत हाथापाई की हो गई थी। चास अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया और दुकान को बंद कराते हुए दुकान के मालिकों को थाने लेकर गए। चास अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने बताया कि यह पूरी तरह से जारी गाइडलाइन का उल्लंघन है ।पुलिस गाइडलाइन उल्लंघन का मामला भी दर्ज करेगी ।पुलिस के साथ जो दुर्व्यवहार किया गया है जिसे लेकर भी कार्रवाई की जाएगी।