NHAI: टाटा रांची हाईवे निर्माण में लापरवाही, बस फंसी नाली में

Chandil,10 Oct:NHAI के अधिकारियों और टाटा- रांची फोरलेन का काम कर रहे ठेकेदारों की लापरवाही किसी दिन मौत का तांडव करवाएगी। ठेकेदारों और एनएचएआई के अधिकारियों की मनमानी से राहगीरों और वाहन चालकों का हाइवे पर चलना दूभर हो गया है। दरअसल, टाटा रांची हाइवे के चौड़ीकरण के दौरान सड़क किनारे नाली निर्माण किया जा रहा है लेकिन बेतरतीब ढंग से जगह जगह गड्ढे खोद कर छोड़ दिए गए हैं जिससे आए दिन दुर्घटना हो रही हैं। नाली निर्माण की गुणवत्ता में भी काफी कमी देखी जा सकती हैं। अनियमित ढंग से स्लैब्स से नाली ढंकने से कुछ ही दिनों में वह धँस जा रहे हैं। निर्माणाधीन नाली में आए दिन बड़े -छोटे वाहन फंस रहे हैं। शनिवार रात को रांची से भुवनेश्वर (ओड़िशा) जा रही आशीर्वाद बस भी नाली में फंस गई। बताया गया कि चांडिल थाना क्षेत्र के जयदा स्थित होटल सोहराय गार्डन के समीप सड़क किनारे निर्माणाधीन नाली में बस फंस गई जिससे बस में सवार यात्रियों को काफी परेशानी हुई। चालक ने बताया कि होटल के समीप बस को रोकने के लिए सड़क किनारे खड़ा किया, यहां नाली निर्माण हो गया है लेकिन नाली के किनारे जैसे ही बस को खड़ा किया गया वह धँस गई और बस के पहिए जमीन में समा गए। बता दें कि गत छह अक्टूबर को भी एक हाइवा फंस गया था । घंटों मशक्कत के बाद हाइवा को निकाला गया था। रिटायर्ड फौजी एवं सोहराय गार्डन के संचालक बिनय कुमार यादव ने बताया कि एनएचएआई और ठेकेदार की लापरवाही के कारण आए दिन हाइवे पर जान माल का नुकसान हो रहा है। लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही हैं। हर समय दुर्घटना की संभावना बनी रहती हैं।

Share this News...