Chandil,8 Oct: झारखंड हाई कोर्ट ने आज आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव एवं ईचागढ़ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी हरेलाल महतो की जमानत याचिका को मंजूरी दे दी। जमानत स्वीकृत होने की जानकारी मिलने पर आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं व हरेलाल समर्थकों में खुशी है। सोशल मीडिया पर कार्यकर्ताओं व समर्थकों द्वारा बधाई दी जा रही हैं। विगत 23 अप्रैल को सरायकेला खरसवां जिला के नीमडीह थाना क्षेत्र के बामनी गांव में आयोजित चड़क मेला को बंद कराने पहुंची पुलिस और ग्रामीणों में झड़प हुई थी। उसी मामले में आजसू नेता हरेलाल समेत 41 लोगों पर पुलिस पार्टी के साथ मारपीट करने व आपदा प्रबंधन अधिनियम का उल्लंघन के आरोप में मामला दर्ज किया गया था करने का आरोपी बनाया गया है। नीमडीह के तत्कालीन बीडीओ मुकेश कुमार की शिकायत पर नीमडीह थाना में मामला दर्ज किया गया था। हरेलाल महतो व 8 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था।