एनएसजी कमांडो की कार रैली पहुंची जमशेदपुर, भारत सुदर्शन परिक्रमा पर हैं कमांडो

जमशेदपुर : आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की अखिल भारतीय सुदर्शन भारत परिक्रमा कार रैली आज जमशेदपुर पहुंची. शाम करीब चार बजे रैली में शामिल 15 कारें सोनारी डोबो पुल होते हुए शहर में आई और सीधे आर्मरी ग्राउंड पहुंची. वहां तमाम जवानों का कोविड टेस्ट कराया गया. यह आयोजन टाटा स्टील द्वारा आयोजित है.
कार में सवार जवान हाथों में तिरंगा लिये गौरव का प्रतीक बने हुए थे. कल, शनिवार को सुबह चमरिया गेस्ट हाउस से बहरागोड़ा होते हुए कोलकाता के लिये यह रैली रवाना होगी. इसके लिये आज विशेष तौर पर ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया था. इस दौरान वाहनों की आवाजाही रोक दी गई थी. कल सुबह यह रैली टाउन इलेक्ट्रेकिल गोलचक्कर, मोदी पार्क, बाग ए जमशेदपुर, जुबिली पार्क गेट नं. 1, कोर्ट मोड़, मेरिन ड्राइव गोलचक्कर, मानगो बस स्टैंड गोलचक्कर, मानगो चौक, डिमना चौक तक ग्रीन कॉरिडोर बनाकर पार कराई जाएगी.

Share this News...