कोलकाता की शानदार जीत, प्लेआफ का स्थान किया लगभग सुरक्षित

शारजाह, 7 अक्टूबर ईएमएस : आईपीएल फेज-2 में गुरुवार को दिन का दूसरा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स ने शानदार प्रदर्शन करतेहुए राजस्थान रॉयल्स को एकतरफा अंदाज में 86 रनों से हरा दिया। इसके साथही उसने प्लैआफ में पहुंचने की अपनी संभावना प्रबल कर ली है। कल मुंबई का आखिरी मैच है,उसे इतने बड़़े अंतर से मैच जीतना होगा जो उसके लिये आसान नहीं होगा।
टॉस हारकर पहले खेलते हुए कोलकाता ने 171/4 का स्कोर बनाया था और 172 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए क्रक्र ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया और टीम मात्र 85 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई।
आरआर ने किया निराश
टारगेट का पीछा करने उतरी आरआर की शुरुआत बहुत खराब रही और पारी की दूसरी ही गेंद पर शाकिब अल हसन ने यशस्वी जायसवाल (0) को बोल्ड को केकेआर को पहली सफलता दिलाई। अगले ओवर की पहली ही गेंद पर शिवम मानी ने संजू सैमसन (1) को आउट कर आरआर को दूसरा नुकसान पहुंचाया। इन दोनों झटकों से रॉयल्स अभी उबर भी नहीं पाई थी कि लॉकी फर्ग्यूसन ने तीन गेंदों के अंदर लियाम लिविंगस्टोन (6) और अनुज रावत (0) को आउट कर टीम की कमर तोडक़र रख दी।
यशस्वी जायसवाल अपने आईपीएल करियर में दूसरी बार शून्य पर आउट हुए। बतौर कप्तान अपने पहले आईपीएल सीजन में संजू सैमसन ने 14 मैचों में 40.33 की औसत से 484 रन बनाए। अनुज रावत अपने आईपीएल डेब्यू पर गोल्डन डक पर आउट होकर पवेलियन लौटे। पावरप्ले तक आरआर का स्कोर 17/4 था।राजस्थान रॉयल्स के 5 विकेट 33 रनों के स्कोर पर गिर गए थे।ग्लेन फिलिप्स (8) और शिवम दुबे (18) की विकेट शिवम मावी ने 3 गेंदों के अंदर चटकाई। क्रिस मॉरिस आईपीएल में 9वीं बार 0 पर आउट हुए।
केकेआर ने शुरुआत से अपनाया आक्रामक रवैया
टॉस गंवाकर पहले खेलते हुए केकेआर की शुरुआत बढय़िा देखने को मिली। पहले ही ओवर से नाइट राइडर्स आक्रामक रवैया अपनाते नजर आए। 20 ओवरों के खेल में टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 171 रनों का स्कोर बनाया। पहले विकेट के लिए शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर ने 79 रन जोड़े। इस पार्टनरशिप को राहुल तेवतिया ने अय्यर (38) को आउट कर तोड़ा। नितीश राणा (12) की विकेट ग्लेन फिलिप्स ने चटकाई। ्य्यक्र का तीसरा विकेट गिल (56) और चौथा राहुल त्रिपाठी (21) के रूप में गिरा।

शुभमन गिल ने 44 गेंदों पर 56 रन बनाए। ढ्ढक्करु 14 यह उनकी लगातार दूसरी फिफ्टी रही।
ग्लेन फिलिप्स ने नितीश राणा (12) को आउट कर अपनी पहली ढ्ढक्करु विकेट हासिल की।
इयोन मोर्गन ने 11 गेंदों पर नाबाद (13) और दिनेश कार्तिक ने 11 गेंदों पर नाबाद (14) रन बनाए।

Share this News...