जेल जाएगा आर्यन, सभी 8 आरोपी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए,जानें क्यों आज की रात बीतेगी एनसीबी दफ्तर के लॉकअप में

मुंबई
शाहरुख खान के बेटे आर्यन समेत सभी 8 आरोपियों को क्रूज ड्रग्स पार्टी केस में मुंबई की मेट्रोपोलिटिन कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। NCB ने सुनवाई के दौरान सभी आरोपियों की 11 अक्टूबर तक कस्टडी मांगी थी, लेकिन अदालत ने कस्टडी देने से इनकार कर दिया। इस फैसले के बाद आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे ने कोर्ट से जमानत पर भी सुनवाई करने की अपील की। इसका ASG अनिल सिंह ने विरोध किया। कोर्ट ने भी जमानत पर आज सुनवाई करने से मना कर दिया। अब शुक्रवार सुबह 11 बजे जमानत पर सुनवाई होगी।
ड्रग्स को लेकर हुई सनुवाई में कोर्ट का फैसला शाम के 7 बज आया है। 7 बजे तक जेल के दरवाजे बंद हो जाते हैं। लिहाजा, आर्यन खान और बाकी 7 आरोपियों की गुरुवार की रात जेल में नहीं कटेगी। आर्यन और बाकी दूसरे आरोपियों को एनसीबी दफ्तर के लॉकअप में ही बितानी पड़ेगी। ऐसे में एनसीबी के लॉकअप को ही न्‍यायिक हिरासत मान लिया गया है। हालांकि, इस दौरान एनसीबी आर्यन या बाकी 7 आरोपियों से कोई पूछताछ नहीं कर सकेगी, क्‍योंकि वो न्‍यायिक हिरासत में हैं। जेल ने आर्यन और बाकी 7 आरोपियों की कोविड-19 रिपोर्ट नहीं होने के कारण गुरुवार की रात कारागार में रखने से इनकार किया है। कोर्ट ने एनसीबी के लॉकअप में आरोपियों को परिवार से मिलने की अनुमति दे दी है।

सुनवाई के दौरान आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे ने कोर्ट से कहा कि 2 रातों से आर्यन से पूछताछ नहीं हुई, फिर NCB आर्यन की कस्टडी क्यों मांग रही है। मानशिंदे ने कहा कि NCB बार-बार कह रही है कि वह मुख्य आरोपी तक पहुंचना चाहती है, लेकिन तब तक आर्यन को बंधक बनाकर नहीं रखा जा सकता।
आरोपियों में से सबसे पहले अचित कुमार के केस की सुनवाई हुई। उन्हें 9 अक्टूबर तक NCB की कस्टडी में भेज दिया गया है। अचित की गिरफ्तारी आर्यन के बयान के आधार पर की गई थी।
कोर्ट रूम में दिखी भीड़
हाई प्रोफाइल मामला होने की वजह से कोर्ट रूम में बहुत भीड़ देखी गई। इस वजह से बचाव पक्ष के वकील ने जज से गुजारिश करते हुए कहा कि जिन लोगों का केस से संबंध नहीं है, उन्हें कोर्ट रूम से बाहर भेजा जाए। जज ने केस से संबंधित लोगों को हाथ उठाने को कहा और बाकी लोगों को बाहर जाने का आदेश दिया।

कोर्ट रूम खुलने से 30-40 मिनट पहले शाहरुख की मैनेजर पूजा कोर्ट पहुंच गईं। अरबाज मर्चेंट की मां भी कोर्ट रूम में मौजूद रहीं। सूत्रों के मुताबिक शाहरुख ट्राइडेंट होटल में हैं और बेटे की हियरिंग की पल-पल की जानकारी ले रहे हैं।
NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे कोर्ट परिसर पहुंचे। इसके बाद दोपहर 3.45 बजे बहस शुरू हुई। NCB ने आरोपियों की कस्टडी 11 अक्टूबर तक बढ़ाने की मांग की। आर्यन के वकील मानशिंदे ने उनसे मिलने के लिए 2 मिनट का वक्त मांगा। जज ने इसकी अनुमति दे दी। मानशिंदे के साथ शाहरुख की मैनेजर पूजा भी थीं।
आर्यन के बयान के आधार पर गिरफ्तार किए गए अचित कुमार के मामले में बहस शुरू हुई। NCB का पक्ष रख रहे सरकारी वकील सेठना ने कहा- स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच के लिए अचित की रिमांड बढ़ाई जानी चाहिए। अचित के वकील अश्विन तुल ने NCB के दावे को गलत बताया और वानखेडे के सामने NCB की खामियां गिनाईं।
अश्विन तुल ने सवाल किया कि 2 दिन से वे NCB की कस्टडी में हैं। उनसे क्या जांच और पूछताछ की जा रही है? NCB के वकील ने जवाब दिया कि क्या गलत गिरफ्तारी का दावा करना चलन बन गया है? इस पर वकील अश्विन तुल ने अचित को ड्रग्स रैकेट का हिस्सा बताए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई। जज ने अचित कुमार की गिरफ्तारी को गैर कानूनी मानने से इनकार किया और 9 अक्टूबर तक NCB की कस्टडी में भेज दिया।
अतिरिक्त महाधिवक्ता (ASG) अनिल सिंह ने NCB की तरफ से बहस शुरू की। उन्होंने पुराने मामलों का रेफरेंस दिया। इसके बाद आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे ने मांग की कि NCB गिरफ्तारी से कस्टडी में रखने तक की जानकारी कोर्ट से साझा करे।
सतीश मानशिंदे ने दलील दी कि आर्यन को प्रतीक गाबा ने इनवाइट किया था। उन्होंने प्रतीक और आर्यन के बीच हुए वाट्सएप चैट की दलील दी। इस चैट में रेव पार्टी का जिक्र नहीं है। बता दें कि प्रतीक अरबाज मर्चेंट का भी दोस्त है।
मुनमुन धमीचा की तरफ से वकील अली काशिफ देशमुश ने दलीलें दीं। उन्होंने कहा कि मुनमुन का किसी भी आरोपी से कोई संबंध नहीं है। वह मध्य प्रदेश सागर की रहने वाली हैं। उन्हें किसी ने इन्वाइट किया था, इसलिए क्रूज पर गई थीं। मुनमुन के मामले में बेल अर्जी लगाई गई है।
अरबाज मर्चेन्ट की तरफ से वकील तारक सैय्यद ने दलीलें दीं। उन्होंने कहा कि जब दूसरें लोगों के पास से ड्रग्स मिली तो अरबाज की कस्टडी की क्या जरूरत है? 6 ग्राम चरस के पंचनामे की कॉपी उन्हें नहीं दी गई है। वकील ने कहा कि सभी को सामने बुलाकर पूछ लेना चाहिए कि वे एक दूसरे के जुड़े हैं या नहीं?
विक्रांत छोकर की तरफ से पेश हुए आशीष रघुवंशी ने कहा कि मेरे क्लाइंट 144 घंटे से NCB की हिरासत में हैं। रिमांड रिपोर्ट में मेरे खिलाफ कुछ नहीं है। सभी 8 अपराधियों के बीच अब तक कोई संबंध सामने नहीं आए हैं।
ASG अनिल सिंह ने कहा- मेरे दोस्त मिस्टर मानशिंदे ने एक कहानी की तरह बहस की। उन्होंने दावा किया कि आर्यन बेकसूर है। मैं उन्हें आर्यन का स्टेटमेंट दिखाना चाहता हूं। यह दिखाने का कारण यह है कि आपने एक कहानी गढ़ी है। ASG ने कहा कि NCB ने आधे घंटे पहले 1 आरोपी को और गिरफ्तार किया है।

Share this News...