Jamshedpur,6 Oct: आदित्यपुर टॉल ब्रिज के जमशेदपुर साइड में मरीन ड्राइव के किनारे खरकई नदी के साइड में जुस्को द्वारा पार्क बनाये जाने का खरकई नहर प्रमंडल के विरोध पर जिला प्रशासन जांच कराएगा। सूत्रों ने बताया कि इस विषय को लेकर जुस्को अधिकारी प्रशासन से मिले और कंपनी का पक्ष रखा। जुस्को अधिकारियों ने इस मामले में विधायक सरयू राय से भी कल मुलाकात की ।
बताया जाता है कि नदी बेड पर घेराबंदी और फीलिंग का काम वहां पार्क बनाने के लिए किया जा रहा है जिस पर खरकई नहर प्रमंडल ने नदी मार्ग का अतिक्रमण बताया है और अतिक्रमण हटाने को कहा है। विधायक सरयू राय ने इसका विरोध करते हुए कहा कि नदी मार्ग को अवरुद्ध करने का खतरनाक परिणाम हो सकता है क्योंकि नदी पहले से सिकुड़ती जा रही है ।
यह पार्क टाटा वर्कर्स यूनियन को भेंट की जानी है। पिछले पर्यावण दिवस पर यूनियन ने टाटा स्टील प्रबंधन से एक पार्क बना कर उपलब्ध कराने की मांग रखी थी जिसका रख रखाव वह करना चाहती है । यूनियन की ओर से उसमे 1000 पेड़ पौधे लगाए जाने की बात कही गयी थी जिनमे औषधीय पौधे शामिल होंगे।
जुस्को का मानना है कि नदी किनारे की उक्त जगह पर अतिक्रमण की साजिश होती रहती है तब कंपनी ने वहां पार्क बना कर टाटा वर्कर्स यूनियन को सौंपने का निर्णय लिया ।
फिलहाल पार्क बनाने का काम नदी मार्ग अतिक्रमण के आरोप और नदी प्रदूषण के दायरे में विवादस्पद बन गया है जिस पर अब जिला प्रशासन को स्थिति स्पष्ट करनी है । जुस्को को विधायक सरयू राय को भी सभी पहलुओं से अवगत करा कर उन्हें राजी कराना होगा।