अखिलेश बचाव पक्ष की बहस बाकी: उपेंद्र हत्याकांड,विक्रम हत्याकांड में टुनटुन सिंह की जमानत याचिका अस्वीकृत

  
Jamshedpur,4 Oct: कोर्ट परिसर में नेता सह ठेकेदार उपेंद्र सिंह हत्याकांड मामले में सोमवार को अभियुक्त संजय सिंह उर्फ जोजो व पंकज सिंह की ओर से अधिवक्ता संजय मिश्रा ने बहस पूरी की.
 एडीजे 1 कुमार दिनेश की अदालत में यह न्यायिक कार्रवाई चली. मंगलवार को अधिवक्ता बीरेंद्र सिंह अन्य अभियुक्तों की बहस पूरी करेंगे. मुख्य साजिशकर्ता गैंगस्टर अखिलेश की बहस अंत मे अधिवक्ता प्रकाश झा करेंगे. संभवत बुधवार को अखिलेश की बहस की जा सकती है. 
गत शुक्रवार को अभियोजन पक्ष की ओर से बहस पूरी हो चुकी है. अभियोजन पक्ष की ओर से पुलिस के विशेष अधिवक्ता  जयप्रकाश ने बहस की थी. मालूम हो कि 30 नवंबर 2016 को कोर्ट परिसर के बार भवन में उपेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मुख्य साजिशकर्ता अखिलेश सिंह पर आरोप है कि उसने विद्वेष और अपने आधिपत्य के मार्ग में रोड़ा बन रहे उपेंद्र सिंह की हत्या कराई । शूटरों ने बयान में कहा कि हरीश सिंह के मार्फत उसीने हथियार उपलब्ध कराए थे। अखिलेश सिंह फिलहाल जेल में ही है। जेलर हत्याकांड में उसे आजीवन कारावास की सजा हुई है। अखिलेश सिंह के विरुद्ध एक्स्ट्रा जुडिशियल कॉन्फेशन उसे सजा दिलाने के लिए मुख्य आधार माना जा रहा है जैसा जेलर हत्याकांड में भी हुआ था। इस मामले में उच्च न्यायालय ने एक माह में सुनवाई पूरी करने और फैसला सुनाने का निर्देश दिया है।

विक्रम सिंह हत्याकांड : टुनटुन सिंह की जमानत याचिका खारिज

जुगसलाई के एबी पैलेस होटल में  विक्रम सिंह की हत्या के मामले में जेल में बंद ओम नारायण सिंह उर्फ टुनटुन सिंह की जमानत याचिका खारिज कर दी गई. जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए प्रधान जिला व सत्र न्यायधीश नलिन कुमार ने जमानत याचिका को खारिज कर दिया. जुगसलाई के एबी पैलेस होटल में पैसे के लेन देन के विवाद को लेकर विक्रम सिंह की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में एबी पैलेस के मालिक ओम नरायण सिंह उर्फ टुनटुन सिंह ,पुत्र अभिषेक सिंह ,समधी राजकुमार उर्फ राजू सिंह, विक्रम के चाचा शत्रुघन सिंह ,उनकी पत्नी और बेटे आकाश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी. टुनटुन सिंह टाटानगर स्टेशन स्थित  सिंह होटल के लैंड ओनर है. पत्नी जिप उपाध्यक्ष रह चुकी है ।राजकुमार भी जेल में है

Share this News...