जमशेदपुर, 4 अक्टूबर (रिपोर्टर) : दुर्गापूजा के दौरान भोग को लेकर चल रहे असमंजस के बीच आज राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने ट्वीट कर कहा कि पूजा के दौरान भोग वितरण पर कोई रोक नहीं है. श्री गुप्ता ने अपने ट्वीट में कहा है कि 16 सितंबर के सरकारी गाइडलाइन में स्पष्ट है कि भोग के होम डिलीवरी पर कोई रोक नहीं है. श्री गुप्ता ने कहा कि आदेश के 16 नंबर प्वाइंट में इसका उल्लेख भी है. श्री गुप्ता ने उस आदेश की कॉपी भी अपने ट्वीटर एकाउंट में पोस्ट की है. साथ ही कहा है कि अत: इस गतिरोध को समाप्त कर मां दुर्गा की आराधना की तैयारी की जाए. हम सब मां गौरी से विनती करें कि झारखंड राज्य जल्द कोरोना से मुक्त हो.
सारी गफलत सरकारी अधिकारियों के दिशा-निर्देशों को लेकर हो रहा है. हाल ही सरायकेला खरसावां का एक आदेश सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा जिसमें भोग वितरण पर साफ मनाही की बात कही गयी है. जमशेदपुर में भी विभिन्न पूजा समितियों एवं शांति समितियों की बैठक में सरकारी अधिकारी एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी अलग-अलग बयान देकर असमंजस की स्थिति पैदा कर रहे हैं. ऐसी बैठकों में पूजा समितियों की मांगों को हडक़ाकर वहीं उनकी आवाज बंद कर दी जाती है. पिछले कुछ दिनों से असमंजस की स्थिति के बीच राजनीति भी खूब गरमा गई है. जमशेदपुर में दुर्गापूजा को लेकर उत्साह हमेशा चरम पर रहता है. इसबार भी ऐसा ही देखा जा रहा है. यही कारण है कि विभिन्न राजनीतिक दल के लोग भी पूजा के दौरान भोग को लेकर सरकार से अपने निर्णय में फिर से विचार करने के गुहार लगा रहे हैं. यह बात समझ से परे है कि जब जैसा कि श्री गुप्ता ने कहा कि 16 सितंबर को जारी सरकारी गाइडलाइन में भोग वितरण का आदेश दिया गया था फिर यह बात कहां से उठ गई कि भोग वितरण नहीं किया जाएगा और सरकारी अधिकारी घूम-घूमकर इस फरमान को लागू कराने का आदेश दे रहे हैं.