Jamshedpur,3 october: श्री अग्रसेन जयंती समारोह के सिलसिले में 2 अक्टूबर की रात मनमोहक और भावपूर्ण कवि सम्मेलन आयोजित हुआ। इसका उदघाटन झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता एवं सुधा गुप्ता ने किया।
बन्ना गुप्ता ने स्वयं को अग्रसेन जी का वंशज बताते हुए अपना उदबोधन प्रारंभ किया और अपने वक्तव्य में हरिओम पवार की कविता की पंक्तियाँ सुनाई –
मन तो मेरा भी करता है झूमूँ , नाचूँ, गाऊँ मैं
आजादी की स्वर्ण-जयंती वाले गीत सुनाऊँ मैं
लेकिन सरगम वाला वातावरण कहाँ से लाऊँ मैं
मेघ-मल्हारों वाला अन्तयकरण कहाँ से लाऊँ मैं
मैं दामन में दर्द तुम्हारे, अपने लेकर बैठा हूँ
आजादी के टूटे-फूटे सपने लेकर बैठा हूँ
घाव जिन्होंने भारत माता को गहरे दे रक्खे हैं
उन लोगों को जैड सुरक्षा के पहरे दे रक्खे हैं
जो भारत को बरबादी की हद तक लाने वाले हैं
वे ही स्वर्ण-जयंती का पैगाम सुनाने वाले हैं
स्वागत सत्र का संचालन कमल किशोर अग्रवाल ने किया।, जबकि कवि सम्मेलन का संचालन गजेन्द्र चौहान ने किया।
इस दौरान नीलेश राजगढि़या, अध्यक्ष, अग्रवाल समाज फाउंडेशन और सुनीता अग्रवाल, अध्यक्ष श्री अग्रसेन महिला क्लब मंच पर विराजमान रहे।
अरुण जैमिनी की पंक्तियाँ – आँखों में पानी
दादी की कहानी
परोपकारी बंदे
और अर्थी को कंधे
ढूँढते रह जाओगे ,आदि काफी पसंदीदा रहीं।
कवि सम्मेलन में मुख्य उपस्थिति रही – गोविंद अग्रवाल दोदराजका, पीयूष गोयल, मुकेश मित्तल, संदीप मुरारका, अशोक भालोटिया, संदीप बरवालिया, बिमल अग्रवाल, रेशु बरवालिया, अश्विनी अग्रवाल, हर्ष बाकरेवाल, अशोक अग्रवाल, संतोष छापोलिया, नरेश मोदी, बालमुकुंद गोयल, कल्याणी कबीर, राजेंद्र अग्रवाल, संजय कसेरा, विजय खेमका,अश्विनी अग्रवाल,अमर गनेरीवाल,मनोज पुरिया,आशीष अग्रवाल,श्याम अग्रवाल,रंजू अग्रवाल,नीलम गनेरीवाला, पूनम बजाज,मंजू अग्रवाल,उषा अग्रवाल,सोनी पोद्दार, आदि।