श्री अग्रसेन जयंती समारोह का तीसरा दिन: सुंदरनगर में क्विज व गोलमुरी में मास्क सजाओ प्रतियोगिता

कमल अग्रवाल व संदीप समारोह में लगे जोरशोर से

Jamshedpur, 2 अक्टूबर : पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के आठ दिवसीय श्री अग्रसेन जयंती समारोह के आज तृतीय दिन सुंदरनगर पुडि़हासा प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के बीच पाठ्य एवं खाद्य सामग्री वितरित की गई. कार्यक्रम में अरुण बाकरेवाल, विष्णु अग्रवाल, भीमसेन शर्मा, कैलाश पंसारी, दिनेश साह, हर्षित अग्रवाल, मधु बाकरेवाल, रेणु अग्रवाल और अन्नपूर्णा अग्रवाल सहित कई लोग मौजूद थे. इस दौरान बच्चों के लिए क्विज प्रतियोगिता में नन्दिनी हांसदा, पवन गोप, जिया राम सोरेन, निखिल पात्रो, अनूप तिर्की, गणेश टुडु और सोनाली हांसदा को पुरस्कृत किया गया. इसे सफल बनाने में कमल किशोर अग्रवाल, संदीप मुरारका, अजय भालोटिया, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सन्नी संघी और सुमित अग्रवाल मौजूद थे.
इस क्रम में गोलमुरी शाखा द्वारा स्थानीय श्री शिव मंदिर में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिसमें बतौर अतिथि पत्रकार राधेश्याम अग्रवाल, केदारमल पल्सानिया सहित दीपक भालोटिया, मुरलीधर केडिया, संतोष अग्रवाल, मुकेश मित्तल, संदीप मुरारका और कमल किशोर अग्रवाल मौजूद थे. गोलमुरी में आयोजित मास्क सजाओ/पेंटिंग प्रतियोगिता भी हुई. कार्यक्रम में सूती मास्क को सजाना था. दूसरी प्रतियोगिता मोती/नाल से गहना बनाओ तथा तीसरी प्रतियोगिता फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता थी. यह प्रतियोगिता 5-12 वर्ष के लिये आयोजित की गई. यह सभी कार्यक्रम गोलमुरी शाखा के अध्यक्ष शंकर अग्रवाल, महासचिव विजय गुप्ता और कोषाध्यक्ष प्रियंका अग्रवाल की देखरेख में संपन्न हुआ.

घाटशिला व धालभूमगढ़ में भी आयोजन
आयोजन के क्रम में घाटशिला के अग्रसेन भवन में अग्रसेन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. तत्पश्चात वक्ताओं ने ने अग्रसेन जी के जीवन चरित्र एवं समाज के द्वारा संचालित मारवाड़ी स्कूल एवं महिला कालेज की गतिविधियों पर प्रकाश डाला. साथ ही एक पोलियोग्रस्त दिव्यांग बच्चे को व्हील चेयर प्रदान किया गया. दूसरी ओर नरसिंहगढ़ धालभूमगढ़ अग्रसेन भवन में वक्ताओं ने अग्रसेन जी के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला. दोनों ही कार्यक्रम में शिवरतन अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, फकीर चंद्र अग्रवाल, बाबूलाल अग्रवाल, प्रेम चंद गुप्ता, निर्भय झुनझुनवाला, सत्यनारायण जैन, मदन गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे.

Share this News...