कोविड नियंत्रण और एकलव्य विद्यालय की स्थापना पर जोर
Jamshedpur, 2 अक्टूबर : केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने आज पूर्वी सिंहभूम जिले के सरकारी अधिकारियों से सर्किट हाउस में बैठक कर विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन और खासकर कोविड के संभावित तीसरी लहर के बावत तैयारियों की जानकारी ली. बैठक में सिविल सर्जन, परिवहन पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, खनन पदाधिकारी, बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, शिक्षा अधीक्षक, डीसीएलआर समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित हुए. केन्द्रीय मंत्री ने अपने प्रशासनिक अनुभवों के आधार पर सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और अद्यतन स्थिति की सूक्ष्म से सूक्ष्म बातों पर चर्चा की जिससे अधिकारी बेहद प्रभावित हुए और उन्हें एक दिशा मिली. बैठक में कोविड नियंत्रण, ऑक्सीजन प्लांटों की स्थापना की स्थिति, केन्द्र सरकार की हर प्रखंड में एकलव्य विद्यालय खोलने की योजना, ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की स्थिति, राजस्व संग्रह का हाल जैसे विषयों पर श्री मुंडा ने चर्चा के उपरांत कई मार्गनिर्देश भी दिये. श्री मुंडा के अधीन चलनेवाले जनजातीय मंत्रालय द्वारा अभीतक जमशेदपुर के तीन प्रखंडों में एकलव्य विद्यालय की नींव रख दी गई है. श्री मुंडा ने कहा कि अधिकारियों को पूरी गंभीरता और दृढ़ता से कठिनाइयों और चुनौतियों का सामना करते हुए जनहित में सारी योजनाओं को समयवद्ध ढंग से पूरा करना चाहिये. बैठक के बाद सिविल सर्जन डा. एके लाल ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री को जमीनी सच्चाई का बहुत ही गहरा अध्ययन है और उनसे बातचीत में कोविड नियंत्रण समेत स्वास्थ्य महकमा को और दुरुस्त करने की दिशा में बेहतर मार्गदर्शन प्राप्त हुआ.