मानगो में आलू व्यापारी -लूटकांड में 2 गिरफ्तार, नदी में कूद कर भागे थे 3 बदमाश ,चौथा भागा मोटरसाइकिल से

Jamshedpur, 2 अक्टूबर: मानगो डिमना रोड में आलू व्यापारी गुफरान से उसकी गद्दी में घुसकर कल हुई लूट के मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. इन अपराधियों में कपाली टीओपी के पास रहने वाला मो राजा और सकीमुद्दीन शेख उर्फ सेखू है. इस मामले में दो अन्य आरोपी फरार है. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है. पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से दो बैग, एक चापड, एक चाकू, लुटा हुआ मोबाइल और पांच हजार रुपया ,काला रंग का ट्राउजर ,काले और भूरे रंग की टोपी , टीशर्ट और घटना में प्रयुक्त दो बाइक के अलावा अन्य सामान बरामद किया है. यह जानकारी देते हुए एसएसपी डॉ एम तमिलवाणन ने बताया कि गुफरान की दुकान में घुसकर चार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था. अपराधी दो बाइक से आए थे। एक अपराधी बाइक से भागा था ,जबकि तीन पैदल ही भागे थे. सभी अकाली घाट में नदी में कूद गए थे जहां से पहले सकीमुद्दीन को वास्तु विहार के पास पकड़ लिया गया था. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर राजा को गिरफ्तार किया. इस मामले का मास्टरमाइंड अजहर है. अजहर इसके पूर्व भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. शेष रकम नहीं मिली है जिसे अपराधियों ने आपस में बांट लिया था। फिलहाल पुलिस को घटना में प्रयुक्त हथियार नहीं मिला है. पुलिस अन्य फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. हथियार और शेष नकद रुपए फरार अभियुक्तों के पास है। मोहम्मद राजा एक हत्याकांड के मामले में कपाली से जेल जा चुका है ।सीसीटीवी कैमरे के आधार पर भी घटना में उसके शामिल होने की पुष्टि हुई । प्रेस ब्रीफिंग में सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Share this News...