दुमका में खुला तनिष्क का एक्सक्लूसिव शोरूम

Dumka,1 Oct: उपराजधानी दुमका के टाटा शोरूम चौक पर टाटा समूह के पसंदीदा ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क के नये एक्सक्लूसिव ब्रांच का उद्घाटन हुआ। आज कंपनी के रिजनल बिजनेस मैनेजर आलोक रंजन ने फ्रैनचाइजी जोगेंद्र तिवारी की उपस्थिति में फीता काटा।किया। उन्होंने कहा कि यह टाटा समूह का देश के उपभोक्ताओं के लिए सबसे पसंदीदा ब्रांड है । पिछले दो दशकों से यह ब्रांड अपनी बेहतरीन कारीगरी,खास तौर पर बनाए गए डिजाइन और उत्पादों की गुणवत्ता के लिए मशहूर है। श्री रंजन ने कहा कि झारखंड में यह ग्यारहवां स्टोर है। श्री रंजन ने कहा कि नये स्टोर के उद्घाटन के मौके पर ग्राहकों को आभूषण की हर खरीदारी पर उपहार के रूप में सोने के सिक्के मुफ्त दिये जा रहे है ।एक,दो और चार अक्टूबर को इसका लाभ उठाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि रिटेल विस्तार को हम आगे भी जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि सोने,हीरे,सोलीटेयर्स और प्लेटिनम से बने पंद्रह सौ से ज्यादा डिजाइनों के आभूषण की विशाल श्रेणी यहां उपलब्ध है। इस मौके पर झारखंड सरकार की पूर्व मंत्री डॉ लोइस मरांडी के साथ काफी संख्या में शहर के गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।

Share this News...