Jamshedpur,1 Oct: Tata Steel Apprentice के इंटरव्यू में सफल उम्मीदवारों की सूची तैयार कर परिणाम जारी हो गया। सफल और चयनित अपरेंटिस उम्मीदवारों को ई मेल पर इंटरव्यू में उनके चयन की सूचना आज भेजी जाने लगी। विदित हो कि 900 उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में उतीर्ण घोषित कर साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था। साक्षात्कार जमशेदपुर एस एन टी आई और कलिंगनगर में लिया गया। लगभग 250 अपरेंटिस का चयन किया जाना है । चयन में इस बार महिला वर्ग का प्रतिशत बढ़ाया गया है। टाटा स्टील में अपरेंटिस की नियुक्ति के लिए माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक पास आउट की अहर्ता होती है। इस नियुक्ति के लिए युवाओं में बहुत क्रेज होता है। यह अप्रेंटिस अपने जॉब परफॉरमेंस के बल पर उच्च पद तक पहुंचते हैं। टाटा स्टील की नौकरी माने सुरक्षित और बेहतर जीवन माना जाता है । कर्मियों को आवास, चिकित्सा सुविधा , बेहतर कार्य माहौल मिलने से काफी संतोष और उत्साह बना रहता है।