जमशेदपुर,1अक्टूबर :मानगो चौक के पास आज सुबह करीब11बजे अपराधियों ने एक दुकान में करीब डेढ़ लाख रुपए लूट लिए।अपराधी मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए काउंटर पर बैठे दुकानदार को पिस्तौल सटाकर लूट की घटना को अंजाम दिया। दुकान आलू प्याज के थोक व्यापारी आज़ादबस्ती मोहम्मद गुफरान की है।लूट को अंजाम देने के बाद वे मुंशी मोहल्ला मस्जिद के पीछे के रास्ते से भाग गए।भीड़ भरे सड़क पर लूट की घटना से सनसनी फैल गयी।पुलिस दुकान में लगे cctv कैमरे से पड़ताल कर रही है। भाजपा नेता विकास सिंह ने घटना की सूचना एस एस पी को दी। शहर और आसपास अपराध बहुत अधिक बढ़ गए हैं।