Gamharia ( Seraikela Kharsawan):कांड्रा के अपहृत व्यवसायी पुत्र मनीष अग्रवाल के 8 दिन बाद भी नहीं मिलने से पुलिस के खिलाफ लोगों का आक्रोश भड़क गया। कांड्रा के आम लोगों समेत व्यवसायी वर्ग ने आज थाना में जमकर विरोध प्रदर्शन किया। कांड्रा बाजार को बंद रखा है। इसमें महिलाएं भी शामिल थी। लंबे अंतराल के बाद इस क्षेत्र में यह पहला मामला है जिसमें पुलिस की कार्रवाई पर लोगों ने सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस के आश्वासन से असंतुष्ट व्यवसायियों ने अभी कांड्रा बाजार बंद कर दिया है। इस क्षेत्र के सैकड़ों व्यवसायी, आम लोग एवं जन प्रतिनिधि कांड्रा थाना पहुंचकर विरोध प्रकट करते हुए मनीष की अविलंब रिहाई की मांग कर रहे हैं।