Hata – Odisha Road: हाइवा और कार में भिड़ंत, काली मंदिर के पुजारी की मौत : सड़क जाम

Potka( Jamshedpur) ,1 oct: कोवाली थाना क्षेत्र के Hata- Odisha मुख्य मार्ग पर हेंसड़ा के समीप हाइवा और कार की सीधी भिड़त में कार पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई ,जबकि कार सवार चार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको इलाज हेतु TMH, जमशेदपुर भेज दिया गया है .

मिली जानकारी अनुसार हल्दीपोखर निवासी काली मंदिर के पुजारी प्रहलाद शर्मा को उनके परिजन इलाज हेतु शुक्रवार सुबह कटक ले जा रहे थे. इसी दौरान हेंसड़ा के समीप एक अनियंत्रित हाइवा ने कार को जबरदस्त टक्कर मार दी . टक्कर के बाद हाइवा भाग निकला.टक्कर में कार पर सवार प्रहलाद शर्मा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि कार पर सवार श्यामल शर्मा,तनुजा शर्मा,प्रकाश शर्मा और चालक बिभीषन कालिंदी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने हेंसड़ा के समीप मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है .

Share this News...