धोनी ने दिखाया अपना अंदाज छक्का लगाकर CSK को 11वी बार प्लेऑफ में पहुँचाया

शान से प्लेआफ में पहुंची सीएसके, धौनी ने छक्का लगाकर टीम को दिलाई जीत

नई दिल्ली, इंडियन प्रीमियर लीग के 44वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने 6 विकेट शेष रहते मैच में जीत दर्ज की।का सामना इस मुकाबले में सीएसके टीम के कप्तान एम एस धौनी ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहली पारी में हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 134 रन बनाए और सीएसके टीम को जीत के लिए 135 रन का टारगेट मिला।
जीत के लिए मिले लक्ष्य को सीएसके ने 6 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया मैच में जीत दर्ज की। इस टीम ने 19.4 ओवर में 4 विकेट पर 139 रन बनाए और मैच में जीत हासिल की। इस जीत के साथ सीएसके आइपीएल 2021 के प्लेआफ में पहुंचने वाली पहली टीम भी बनी। सीएसके के अब कुल 18 अंक हैं और अंक तालिका में ये टीम पहले नंबर पर है तो वहीं हैदराबाद की टीम इस हार के बाद 4 अंक के साथ आखिरी पायदान पर है और इस टीम के प्लेआफ में पहुंचने की उम्मीद लगभग खत्म हो चुकी है। पिछले साल जहां सीएसके प्लेआफ में भी नहीं पहुंच पाई थी तो वहीं इस सीजन में ये टीम सबसे पहले टाप चार में पहुंची।

चेन्नई की पारी, रितुराज ने बनाए 45 रन
रितुराज गायकवाड़ ने डुप्लेसिस के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 75 रन की साझेदारी की। इस पार्टनरशिप को जेसन होल्डर ने रितुराज को 45 रन पर आउट करके तोड़ दिया। डुप्लेसिस ने भी 41 रन की पारी खेली और उन्हें भी होल्डर ने आउट कर दिया। मोइन अली 17 रन बनाकर राशिद खान की गेंद पर बोल्ड हो गए तो वहीं सुरेश रैना सिर्फ 2 रन पर होल्डर की गेंद पर पगबाधा आउट हुए। अंबाती रायुडू 17 रन जबकि धौनी 14 रन बनाकर नाबाद रहे।

Share this News...