Dumka:मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश , हथियारों का जखीरा बरामद

Dumka,30 Sept: शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के पत्ता बाड़ी चौक पर अवैध ढंग से चल रही मिनी गन फैक्ट्री का पुलिस ने पर्दाफाश किया है । उक्त जानकारी SDPO नूर मुस्तफा अंसारी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेस को दी। इस फैक्ट्री में अवैध हथियार बनाए जाते थे । पुलिस को बुधवार को गुप्त सूचना मिली थी कि पत्ता बाड़ी में राधे रिबोरिंग नामक एक लेथ मशीन दुकान पर हथियारों की खरीद बिक्री की जाती है । सूचना के बाद शिकारीपाड़ा थाना के दिवागश्ती पदाधिकारी पुलिस अवर निरीक्षक साकिब तनवीर खान ने वरीय पदाधिकारियों के निर्देशानुसार दुकान पर छापामारी की । पुलिस को देखते ही वहां उपस्थित तीन युवक भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया । पकड़े गए युवकों में से अरुण कुमार ,उम्र 32 पिता लखी प्रसाद माधोपुर थाना, बासुदेवपुर जिला मुंगेर, रणधीर कुमार उम्र 23 वर्ष पिता महादेव महतो मोदीनगर थाना हलसी जिला लखीसराय और निलेश कुमार उम्र 30 वर्ष पिता भारत महतो गोरखपुर संडा थाना हलसी जिला लखीसराय का रहने वाला बताया । पकडे गए अभियुक्तों के पास से ₹60000 नकद तथा दुकान की तलाशी लेने पर कई अर्ध निर्मित पिस्टल का बैरल क्लाइड 24 पीस, पिस्टल का अर्ध निर्मित बैरल ,17 पीस एक पीस लोहे का टुकड़ा पिस्टल का अर्ध निर्मित बॉडी 12 पीस दो हॉल किया हुआ पिस्टल का अर्ध निर्मित बॉडी पिछला हिस्सा 10 पीस बरामद किया गया । पूछताछ के क्रम में युवकों ने बताया कि वे लोग पिस्टल का निर्माण यहां करने के बाद बेचने हेतु मोहम्मद उढला शेख ग्राम वर्धा थाना मुफस्सिल जिला मुंगेर को 25 सौ में बेचते हैं ।बुधवार को भी कुल 24 पीस अर्धनिर्मित पिस्टल उनके आदमी मोहम्मद मैसर के माध्यम से भेजे हैं । निर्माण में प्रयुक्त होने वाले लेथ मशीन ,ब्लेंडर मशीन, ड्रिल मशीन, जनरेटर एवं अन्य सामानों के साथ 3 मोबाइल, एक स्कूटी जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर जेएच 04 पी 8772 एवं एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बीआर 53 बी 3419 को ज़ब्त किया। पुलिस ने पत्ता बाड़ी चौक के पास स्थित एक होटल से मोहम्मद मैसेर उम्र 36 वर्ष पिता मोहम्मद रियाज जेरबेहरा थाना वासेपुर जिला मुंगेर को भी गिरफ्तार किया । उसके पास से कुल 24 पीस अर्ध निर्मित पिस्टल और एक कीपैड नोकिया मोबाइल ज़ब्त किया। श्री अंसारी ने बताया कि इस संबंध में थाना कांड संख्या 123 / 21 दिनांक 29/9/21 धारा 25 वन ए ए /26/2/35/ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है । पुलिस को मिली इस सफलता में एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी के अलावे पुलिस अवर निरीक्षक साकिब तनवीर खान ,अभिनव कुमार , विश्वजीत कुमार स अ नि राजेश राम ,विजय कुमार गुप्ता ,अनीश कुमार ,पुष्पक ,घनश्याम पंडित ,बेंजामिन तिर्की, सपन कुमार ,अजमल हुसैन अंसारी, जतन हादसा और प्रदीप के अलावे पुलिस बल के जवान की भूमिका उल्लेखनीय रही।

Share this News...