नई दिल्ली
टीम इंडिया में सब कुछ ठीक ठाक नहीँ चल रहा है।भारतीय क्रिकेट में आया भूचाल थमने का नाम नहीं ले रहा। पहले विराट कोहली अचानक टी-20 की कप्तानी से इस्तीफा दे देते हैं फिर कयासों का दौर चला। मामला पूरी तरह शांत भी नहीं हुआ था कि कुछ दिन पहले खबर आई। रिपोर्ट में कहा गया कि विराट टीम का माहौल खराब कर रहे थे।
किसी तानाशाह की तरह आचरण कर रहे थे। खासतौर पर अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा और रविचंद्रन अश्विन इतने नाखुश थे कि उन्होंने बीसीसीआई से विराट कोहली की शिकायत कर दी, जिसके बाद ही बोर्ड ने एक्शन लेते हुए उनसे कप्तानी छीनी है। मगर अब पूरे मामले पर अश्विन ने सफाई दी है।
अश्विन स्टोरी इंस्टाग्राम
अश्विन ने इंस्टाग्राम पर दो स्टोरी शेयर की है। पहली स्टोरी में वह लिखते हैं, ‘मैं उस हैंडल की तलाश कर रहा हूं जिसका नाम ‘फेक न्यूज’ है। यह गपशप के लिए बहुत मजेदार हुआ करता था। धन्यवाद’ दूसरी स्टोरी में उन्होंने लिखा, ‘मिल गया। मैंने सुना है कि उन्होंने अपना नाम बदल लिया। अब कुछ और मीडिया समूह उनके हवाले से यह फर्जी खबर चला रहे हैं।’ कुल मिलाकर अश्विन ने इन खबरों को निराधार और बेकार करार दिया है।
अश्विन के बारे में क्या लिखा गया था?
इससे पहले सप्ताह में समाचार एजेंसी आईएएनएस ने बताया था कि आर अश्विन भी उन वरिष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं जो टीम के भीतर कोहली के रवैये से नाखुश हैं। इंग्लैंड टेस्ट टीम का हिस्सा अश्विन को दौरे में एक भी मैच नहीं मिला। समाचार एजेंसी ने आगे बताया था कि कोहली ने चौथे टेस्ट के लिए अश्विन को चुनने के लिए कोच रवि शास्त्री की सलाह को नजरअंदाज कर दिया और कोहली भी टी-20 विश्व कप के लिए इस ऑफ स्पिनर चुनने पर चयनकर्ताओं से खुश नहीं थे।
रहाणे-पुजारा ने जय शाह से की थी शिकायत?
न्यू इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, पुजारा और रहाणे ने कोहली की कप्तानी पर चर्चा करने के लिए शाह को फोन किया और इसके बाद बीसीसीआई ने इस मामले में दखल देने का फैसला किया। दो वरिष्ठ खिलाड़ियों के कॉल के बाद बीसीसीआई ने अन्य खिलाड़ियों से प्रतिक्रिया मांगी। टीम और दौरा खत्म होने के बाद इस पर कार्रवाई करने का फैसला किया।
टीम इंडिया में विराट कोहली के खिलाफ विद्रोह की खबरों पर BCCI ने नाराजगी जाहिर की है। BCCI के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने इन खबरों को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा कि कभी किसी खिलाड़ी ने कोहली के खिलाफ शिकायत नहीं की।
पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि टीम के खिलाड़ी कोहली से खुश नहीं हैं। उन्होंने कोहली और उनकी कप्तानी को लेकर BCCI के सचिव जय शाह से शिकायत की है। इसके बाद BCCI को इस मामले में दखल देना पड़ा।
हर झूठी रिपोर्ट पर BCCI जवाबदेह नहीं- धूमल
अरुण धूमल ने कहा- मीडिया को ये बकवास लिखना बंद करना चाहिए। मैं ये आधिकारिक तौर पर कहना चाहता हूं कि किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने कोहली के खिलाफ कभी भी लिखित या मौखिक शिकायत नहीं की है। हर झूठी खबर आने पर बार-बार BCCI को जवाब देने की जरूरत नहीं है
क्या वाकई वर्कलोड था कप्तानी छोड़ने का कारण?
इस साल के अंत में टी-20 विश्व कप के बाद टी 20 आई कप्तान के रूप में पद छोड़ने का कोहली का निर्णय इससे बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हो सकता है, भले ही उन्होंने कार्यभार प्रबंधन का हवाला दिया और अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करने के कारणों के रूप में ध्यान दिया।