भाजपा : पोस्टर में भी दिख गयी गुटबाज़ी

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की तस्वीर के स्थान को लेकर तरह तरह की चर्चाएं

जमशेदपुर : एक ओर केन्द्रीय मंत्री डा. महेन्द्र पांडेय के कल शहरागमन पर महानगर के भाजपाई ‘रेसÓ हैं तथा इसके लिये रणनीति बनाई जा रही है वहीं शहर में रहनेवाले पार्टी के वरीय नेता, राज्य के कई बार मुख्यमंत्री रह चुके तथा वर्तमान में मोदी कैबिनेट में जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा को पोस्टर में भी तरजीह नहीं दी जा रही. यह नजारा आज भाजपा ओबीसी मोर्चा के माइकल जॉन सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में देखने को मिला. उक्त पोस्टर में पीएम सहित पार्टी के 14 नेताओं की तस्वीर है, जिसमें 14वें नंबर पर श्री मुंडा की तस्वीर थी.लोकसभा में जनता का प्रतिनिधित्व करनेवाले सांसदों की फोटो बाद में. इसे लेकर तरह-तरह की चर्चा होती रही. पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने इसे लेकर नाराजगी भी जताई, लेकिन उसे अनसुना कर दिया गया. अहम बात यह है कि कार्यक्रम में सांसद विद्युत वरण महतो भी शामिल थे, लेकिन उनकी नजर भी इसपर नहीं गयी. उक्त कार्यक्रम में जनसंघ काल के कार्यकर्ताओं को सम्मान दिया गया, लेकिन ओबीसी मोर्चा की यह हरकत लोगों के गले से नहीं उतर रही है. पोस्टर में क्रमश: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री सह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास, केन्द्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा. दिनेशानंद गोस्वामी, पूर्व विधायक मेनका सरदार, प्रदेश मंत्री रीता मिश्रा, प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी, पूर्वी सिंहभूम जिला प्रभारी सुबोध सिंह गुड्डू की तस्वीर छपी थी. इसके बाद सांसद विद्युत वरण महतो, राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी तथा सबसे अंत में केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की  तस्वीर है. तस्वीर के क्रम पर पार्टी में ही सवाल उठ रहे हैं. विदित हो कि मोर्चा के महानगर अध्यक्ष धर्मेन्द्र प्रसाद भाजपा में आने से पूर्व झाविमो की राजनीति में सक्रिय थे.

Share this News...