Jamshedpur,29 Sept : राष्ट्रीय मज़दूर कांग्रेस झारखण्ड (INTUC ) की कार्यकारिणी को विस्तार देते हुए पदाधिकारियों एवं सदस्यों की नई सूची जारी की गई है। प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने आज यह सूची जारी करते हुए कहा की इंटक को सशक्त बनाने के लिए यह विस्तार किया गया।पूरे प्रदेश में कार्यरत असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों यथा विनिर्माण,कृषि क्षेत्र,मनरेगा तथा दैनिक मजदूरी करने वाले श्रमिकों के साथ-साथ ठेका कर्मचारियों की स्थिति को सुदृढ़ बनाने एवं असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को सरकारी योजनाओं का समुचित लाभ दिलाने में संगठन कारगर हो , ऐसा लक्ष्य रखा गया है। सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी का भुगतान सुनिश्चित कराने एवं सभी क्षेत्रों में कार्यरत श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी के रूप में ₹25000 मासिक वेतन सुनिश्चित कराने के लिए सरकार पर दबाव बनाने एवं सभी क्षेत्र के श्रमिकों तक इंटक की पहुंच बनाने के उद्देश्य से झारखंड प्रदेश इंटक की कार्यकारिणी का विस्तार किया जा रहा है । श्री पांडेय ने आशा व्यक्त की है इस कमेटी में शामिल होने वाले सभी वरिष्ठ नेताओं के प्रयास से हम श्रमिकों की समस्याओं के समाधान में निश्चित रूप से सफल हो सकेंगे और झारखंड में कार्यरत लगभग 25 लाख असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को उनका अधिकार दिलाने में सफलता मिलेगी।
श्री पांडेय ने कार्यकारिणी में शामिल होने वाले सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को शुभकामना देते हुए कहां सभी साथी इन्टक के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.जी.संजीवा रेड्डी द्वारा दिये निर्देशों का पूरी निष्ठा से पालन करते हुए सेवा एवं समर्पण की भावना से काम करेंगे एवं श्रमिकों की अपेक्षाओं एवं आकांक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।
पूरी कमिटी की विस्तृत सूची संलग्न है.