Bokaro,28 सितंबर. बोकारो जिले के सियालजोरी स्थित वेदांता समूह स्टील प्लांट में सोमवार को हुई दुर्घटना में मारे गए तीन युवा मजदूरों के आश्रितों को मुआवजा के तौर पर ₹600000, अंतिम संस्कार के लिए ₹30000 तथा एक आश्रित को संबंधित ठेका कंपनी में नौकरी मिलेगी। उक्त निर्णय चास के प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश चौधरी ,एसडीपीओ पुरुषोत्तम सिंह तथा वेदांता के औद्योगिक संबंध विभाग के हेड लक्ष्मण राव की उपस्थिति में हुई बैठक में लिया गया। उल्लेखनीय है कि सोमवार की शाम लगभग 7:30 बजे दुर्घटना में रांची हिंद पीढ़ी में रहने वाले 18 वर्षीय ओसामा 20 वर्षीय सुल्तान तथा आलम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी ,जबकि 3 लोग घायल हो गए थे। मिली जानकारी के अनुसार प्लांट की धमन भट्टी संख्या दो में बने लिफ्ट की मरम्मत करने के लिए पैशन ग्रुप एलिवेटर कंपनी के अधिकारी मजदूर के साथ आए थे तथा काम की शुरुआत करने से पहले लिफ्ट देखने गए थे। इसी क्रम में लिफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गयी जिसमें 3 मजदूर दब गए और घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई। लिफ्ट का निर्माण 2015 में हुआ था, लेकिन चालू नहीं हुआ था। फिलहाल लिफ्ट की आवश्यकता महसूस करते हुए उसे शुरू करने का काम दिया गया था ।कंपनी के अधिकारी 15 सितंबर से आए हुए थे ,लेकिन गेट पास 27 सितंबर की शाम उन्हें मिला ।लगभग 5:30 बजे प्लांट के अंदर घुसे एवं 7 बजे काम की शुरुआत की ,लेकिन 7:30 बजे दुर्घटना हो गई वेदांता समूह प्रबंधन एवं श्रम विभाग ने अपने अपने स्तर से मामले की जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी है। जिला प्रशासन के किसी वरीय अधिकारी ने घटनास्थल का निरीक्षण नहीं किया।
वेदांता स्टील प्लांट प्रबंधन पर दर्ज हो हत्या का मुकदमा :दीपक प्रकाश
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने इस घटना को दुखद बताते हुए इसके लिए प्रबंधन की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है एवं सीएम हेमंत सोरेन से प्रबंधन पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने का निर्देश देने का आग्रह किया है। दीपक प्रकाश ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह मामला लापरवाही का है, इसलिए इसकी उच्च स्तरीय जांच तथा दोषी पर कार्रवाई जरूरी है ।3 मजदूरों की मौत के बाद भी जिले के आला अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण करने की आवश्यकता महसूस नहीं की ,यह दुखद है ।उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर घटना के लिए दोषी अधिकारी पर कार्रवाई करने का आग्रह करेंगे।