जमशेदपुर 27 सितंबर संवाददाता जिला आबाकारी विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर कोवाली थाना क्षेत्र के गंगाडीह में छापामारी की. यहां मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए बियर के साथ विदेशी शराब अौर बोतल के लेबल, विपभिन्न ब्रांड की खाली बोतलें जब्त की है. इस दौरान मौके से मालिक फरार हो गया. लेकिन शराब बेचने वाली कर्मचारी छुटू मुंडा अाबकारी विभाग के हत्थे चढ़ गया. जानकारी के अनुसार गंगाडीह में जिस दो मंजिला मकान में छापामारी की गई उसमें कुंडू वैराइटी स्टोर का संचालन होता है. उसी की अाड़ में शराब का खेल भी मालिक द्वारा स्थानीय थाना के सहयोग से चलता रहा. विभाग कर्मचारी से पूछताछ कर रहा है. मालिक की पहचान कर ली गई है. उसकी गिरफ्तारी के लिए शीघ्र ही छापामारी की जाएगी. सहायक उत्पाद अायुक्त एके मिश्रा के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई. विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक सूचना थी कि घर में ही डुप्लीकेट शराब की पैकिंग करके बेचा जाता था. डुप्लीकेट शराब तैयार करने वाला कोई सामान हाथ नहीं लगा है. उसका भी पता लगाया जा रहा है. ज्यादा मात्रा में बियर की बोतलें ही भरी जाती थी, अौर उस पर विभिन्न ब्रांड का लेबल किया जाता है. इस मामले में एक मामला दर्ज किया गया है.
ये हुअा जब्त
1. बियर:- 80.0 लीटर (42.0 लीटर एक्सपाइरी बियर)
2. विदेशी शराब:- 5.0 लीटर
3. उत्पाद आसंजक लेबल:- 10 लीफ
4. कॉर्क एवं ढक्कन:- 50 पीस
5. विभिन्न ब्रांड खाली बोतल:- 50 पीस