जुबिली पार्क का गेट आखिरकार भारी जनदबाव के बीच खुल गया। कोरोना संक्रमण के नाम पर पिछले साल 22 मार्च से इस पार्क को आम जन के लिये बंद कर दिया गया था। आज स्वास्थ मंत्री एवं स्थानीय विधायक बन्ना गुप्ता ने इस पार्क को आम लोगों को लिये खुलवाया। विदित हो कि पिछले दिन यह मामला उस समय विवादों मे ंआया था जब पार्क प्रबंधन ने इस पार्क से होकर गुजरने वाली मुख्य सडक़ को खोद कर वहां घांस बिछा दिया था। उसके बाद यह संदेश गदया कि पार्क को स्थाई रुप से आम जनता के लिये बंद कर दिया गया है. चमकता आईना ने जनहित के इस मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाया था, विधायक सरयू राय ने भी इसे मुद्दा बनाया और उनके प्रयास से यहां आम जन के लिये लगी शर्तों में ढील दी गयी। लेकिन पार्क की मुख्य सडक़ को खोले जाने के लेकर संशय बना हुआ था। इस मुद्दे में बाद में राजनीति भी जमकर होने लगी। लगभग हर राजनीतिक दल में दो फाड़ हो गया। कांग्रेस के पूर्व सांसद डा अजय कुमार भी इस आंदोलन में कूदे। भाजपा के जिलाअध्यक्ष ने हलांकि पार्क को स्थाई रुप से बंद किये जाने की वकालत की लेकिन बाद में वेअपनी ही पार्टी में अलग थलग पड़ गये। वरिष्ठ भाजपा नेता अभय सिंह ने आंदोलन शुरू कर दिया कि पार्क खुले। नागरिक सुविधा मंच के शशि मिश्र को संरंक्षण देकर उन्होंने आंदोलन की कमान संभाली। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजय खां को कहना पड़ा कि मंत्री से बात हुई है पार्क का गेट खुलेगा। इस मामले में महामहिम राज्यपाल ने भी दिलचस्पी ली और प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के पदाधिकारियों से मुलाकात में पार्क खुलवाने के लिए पहल करने की बात कही थी। चमकता आईना ने टाटा सहब के प्रति लोगों के प्यार और लगाव के मद्दे नज़र पार्क का गेट बंद होने पर लोगों की असुविधा को जोरदार ढंग से उठाया । उपायुक्त सूरज कुमार ने चमकता आईना को कहा था कि वे लोगों की जरूरतों को देखते हुए कंपनी को आवश्यक निर्देश दूंगा।