Rail जीएम पहुंचे दुमका, आरपीएफ के नये भवन के साथ बैरक का किया उद्घाटन, यात्री सुविधा बढ़ाने की मांग

Dumka,25 Sept: पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अरूण अरोरा ने कहा कि जल्द ही दुमका में यात्रियों की सुविधा हेतु विकास की रफ्तार को बढ़ावा जाएगा । श्री अरोड़ा शनिवार को दुमका रेलवे स्टेशन के निरीक्षण करने के साथ आरपीएफ के नये भवन और बैरक का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे । उन्होंने कहा कि यहां के आर्थिक विकास के लिए ही कोयला रैक का निर्माण कराया जा रहा है ।एनजीटी से क्लीयरेंस मिलते ही उसे शुरू कर दिया जाएगा इसके लिए श्री अरोड़ा ने स्थानीय सांसद सुनील सोरेन से भी सहयोग मांगा है। उन्होंने पत्रकारों के सवाल पर पोटरो को हो रही परेशानियों को भी सुनकर कहा कि पोटर निश्चित रहें उन्हें कोई भी परेशानी नहीं होने दी जाएगी। दुमका रेलवे स्टेशन पर नियमों के विपरित आठ की जगह बारह घंटे काम लिया जा रहा है। श्री अरोड़ा ने कहा कि धीरे-धीरे यहां सुविधाएं यात्रियों की संख्या को देखते हुए बढ़ायी जा रही है।

अक्टूबर तक दुमका वासियों को मिल सकता है देवघर- रांची और मयुराक्षी गाड़ी की सौगात जीएम ने दिया आश्वासन

दुमका रेलवे स्टेशन पर सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि महाप्रबंधक श्री अरोड़ा ने अक्टूबर माह तक देवघर -रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस और मयुराक्षी गाड़ी दुमका से चलाने का आश्वासन दिया है। इसके साथ ही श्री सोरेन ने देवघर गोवा, हमसफ़र एक्सप्रेस को भी दुमका से चलाने सहित अन्य सुविधाएं बढ़ाने संबंधी एक मांग पत्र सौंपा । उपराजधानी चैंबर ऑफ कॉमर्स ने भी जीएम श्री अरोड़ा को जनता की परेशानियों को देखते हुए बीस सूत्री मांग पत्र सौंपा जिसमें दुमका -जसीडीह के बीच ट्रेन की फेरी बढ़ाने, दुमका रामपुरहाट के बीच ट्रेन की फेरी बढ़ाने, दुमका भागलपुर के बीच ट्रेन की फेरी बढ़ाने,जसीडीह से लंबी दूरी के लिये चलाई जा रही ट्रेन को दुमका से चलाने,गोड्डा से चलायी जा रही दिल्ली के लिये हमसफर को दुमका से चलाने , दिल्ली के लिये मधुपुर से चलाई जा रही ट्रेन को दुमका तक बढ़ाने , भागलपुर से जाने वाली हावड़ा ट्रेन का परिचालन मार्ग दुमका करने ,भागलपुर से दिल्ली के लिये चलने वाली ट्रेन का परिचालन दुमका से प्रारम्भ करने , चिकित्सीय कारणों से दक्षिण भारत जाने वाली ट्रेन जैसे बंगलुरू अथवा चैन्नई के लिये साप्ताहिक ट्रेन दुमका से चलाने ,
प्रमंडलीय मुख्यालय होने की वजह से जामताड़ा, देवघर, गोड्डा से लोकल ट्रेन द्वारा सफर की सुविधा या तो नही है या फिर बहुत कम विकल्प है उसे बढ़ाने, साहेबगंज एवं पाकुड़ से ट्रेन मार्ग द्वारा जोड़े जाने पर भी विचार करने जैसी मांगे की गई हैं। टिकट बुकिंग के लिये नगर में बाजार के इर्द गिर्द भी एक काउंटर खोला जाए ,तकनीकी तौर पर विभागीय नक्शे पर दुमका तीन अलग अलग डिवीजन की सीमा पर अवस्थित है जिसकी वजह से सुविधाओ के प्रसार में तकनीकी असुविधा होती है । मौके पर पूर्व रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साथ स्टेशन प्रबंधक अमरेश कुमार , राजेश कुमार, आरपीएफ के आई थी ए एन मिश्रा , कमांडेंट सी एम् मिश्रा , एस आई राज कुमार सहित भाजपा के अमरेन्द्र सिंह , विनोद शर्मा, धर्मेंद्र सिंह , उपराजधानी चैंबर ऑफ कॉमर्स के मो शरीफ़ , सूरज केशरी, अंजनी शरण सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।

Share this News...